प्रोटीन से भरपूर किचन में ऐसी कई दालें मौजूद रहती है, जो सेहत (health) के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। मूंग की दाल, चना दाल या फिर अरहर की दाल हो। ये सभी किसी भी उम्र के लोगों के सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। इसी दाल के क्रम में शामिल है मसूर की दाल। देखने में मसूर की दाल अन्य दाल से छोटी दिखाई देती हैं, लेकिन इसके फायदे जानने के बाद हर कोई भोजन में शामिल करना चाहेगा। कहा जाता है कि मसूर दाल में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व एक ही दाल में पाए जाते हैं। हम आपको मसूर दाल की कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी अपनी डाइट में रोज शामिल करना पसंद करेंगी।
#KANPURNEWS : प्रिंस होटल संचालक की रॉड से पीटकर हत्या #JANHVIKAPOOR की बैकलेस ड्रेस में बोल्ड तस्वीर हुई वायरल वज़न कंट्रोल करने से लेकर सेहत का भी ख़्याल रखता है #GULKAND, जानिए… #HEALTH : शरीर में ये बदलाव डायबिटीज के हैं लक्षण पंजाब विश्वविद्यालय पर लगा एक लाख का जुर्माना GST के नियम में बदलाव आज से FALGUN मास शुरू, जानें किन बातों का रखे ध्यान ACTRESS ने बिकिनी बॉडी के लिए नहीं खाया था दो दिन तक खाना…देखें तस्वीरें
ब्लड के सही
कहा जाता है मसूर दाल (Masoor dal) एक गर्भवती महिला के लिए बेहद फायदेमंद होती है। मसूर के दाल से सेवन से खून गाढ़ापन होता है। कहा जाता है कि इसके सेवन से इाइजेस्टिव सिस्टम भी मजबूत रहता है। कई लोगों का मानना है अन्य दाल से मसूर दल में आयरन की मात्रा भी अधिक होती है, जो शरीर के आयरन की कमी को दूर करने में काफी हेल्प करती हैं। इसके सेवन से ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है।
पाचन क्रिया के लिए बेस्ट
अगर आप पाचन संबंधी समस्या से हमेशा परेशान रहती हैं, तो आपको अपनी डाइट में मसूर दाल (Masoor dal) को ज़रूर शामिल करना चाहिए। कहा जाता है कि इसमें मौजूद फाइबर पाचन को मजबूत और कब्ज की समस्या को ठीक करने के बहुत हेल्प करती हैं। कई लोग पाचन क्रिया को सही रखने के लिए चावल, रोटी के साथ दाल का सेवन करते तो हैं ही साथ में अलग से भी दाल को पानी की तरह पीना पसंद करते हैं।
वजन कम करने के लिए
आज के समय में बढ़ते वजन की समस्या से लगभग हर कोई परेशान हैं। इसके लिए हर कोई हर रोज जिम रहा है, तो कोई डाइट पर ध्यान देने में लगा है। लेकिन, इन सब के बाद भी बढ़ते वजन को कम नहीं कर पा रहे हैं, और इसकी मुख्य वजहों में से एक है सही फाइबर युक्त भोजन का न मिलना। लेकिन, मसूर दाल एक परफेक्ट फाइबर युक्त दाल के साथ प्रोटीन युक्त आहार है, जिसकी नियमित सेवन से बढ़ते वजन को कम किया जा सकता है। इसे नियमित समय पर सेवन और एक्सरसाइज काफी हद तह कुछ ही दिनों में वजन को कम करते हैं।
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर HIGHCOURT: अधिकारी होते जा रहे आदेश की अवहेलना के आदी, ADM को कारण बताओ नोटिस जारी जानें कब से शुरू हो रहा है #KHARMAS, नहीं कर पाएंगे… जानिए, कहीं आपके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी तो नहीं? कारण और उपचार
मांसपेशियों और हड्डियों के लिए
कहा जाता है कि मसूर दाल कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस संपन्न युक्त आहार है, जिकसी मदद से हड्डियों को काफी मजबूती प्रदान होती है। इसके सेवन से जोड़ों के दर्द की समस्या के साथ-साथ मांसपेशियों के दर्द के लिए रामबाण दाल समझा जाता है। मांसपेशियों के विकास के लिए भी मसूर दाल को एक बेस्ट आहार समझा जाता है। इसके सेवन से दिमाग तेज होता है। कई लोग मसूर दाल का फेस पैक या क्रीम बनाकर त्वचा की देखभाल करते हैं।
इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं #UTTARPRADESH : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या PM KISAN YOJANA में बड़ा बदलाव, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम