एपल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) वजन घटाने के साथ कोलेस्ट्रॉल लेवल घटाने में भी कारगर है. एक्सपर्ट कहते हैं, इसके कई फायदे हैं। लेकिन एपल साइडर विनेगर का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें वरना नुकसान भी हो सकता है। एक दिन में 30 एमएल से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें।
जानिए… #HEALTH : शरीर में ये बदलाव डायबिटीज के हैं लक्षण पंजाब विश्वविद्यालय पर लगा एक लाख का जुर्माना GST के नियम में बदलाव आज से FALGUN मास शुरू, जानें किन बातों का रखे ध्यान ACTRESS ने बिकिनी बॉडी के लिए नहीं खाया था दो दिन तक खाना…देखें तस्वीरें #HEALTH के लिए ज़रूरी है खाने में मसूर दाल को शामिल करना, जानिए… ब्लैक स्विमसूट में मौनी रॉय का हॉट अवतार, PICS
क्या होता है एपल साइडर विनेगर?
सेब को जूस को फर्मेंट करके विनेगर तैयार किया जाता है।
इसमें एसिटिक एसिड और सिट्रिक एसिड के अलावा विटामिन-बी, सी पाया जाता है।
बालों का संक्रमण दूर करता है यह विनेगर
सिर में फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन होने पर एक चौथाई कप पानी में दो छोटे चम्मच एपल विनेगर को मिलाएं।
शैंपू के बाद इसे स्कैल्प पर लगाएं। सिर को तौलिया से कवर करें और 20 मिनट बाद पानी से धो लें। बालों में चमक आने के साथ पीएच लेवल भी मेंटेन रहता है.
इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं #UTTARPRADESH : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या PM KISAN YOJANA में बड़ा बदलाव, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
कील-मुंहासे की समस्या करता है दूर
चेहरे पर धब्बे, पिंपल्स की समस्या होने पर एक कप पानी में एक चम्मच एपल विनेगर (Apple Cider Vinegar) मिलाएं। इसे रूई की मदद से लगाएं फिर 10 मिनट बाद धो लें। इससे यह समस्या खत्म हो जाएगी।
भूख कंट्रोल करने में मददगार
बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए इस सिरके को अपने डेली रूटीन में शामिल करें।
एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच एपल साइडर विनेगर को खाना खाने के 45 मिनट पहले पिएं।
इससे वजन कम होने के साथ ही मेटाबॉलिज्म तेज होता है। साथ ही यह ब्लड शुगर लेवल और भूख दोनों को कंट्रोल करता है।
कई रिसर्चेस में भी सामने आया है कि यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर कम करता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
कभी भी सेब के सिरके का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में न करें। ऐसा करने पर उल्टी हो सकती है।
शरीर में ब्लड शुगर का लेवल अधिक गिर सकता है।
वहीं, एसिडिक होने के कारण यह पेट, स्किन और दांतों की ऊपरी लेयर को नुकसान हो सकता है।