RAHUL PANDEY
CHANDIGARH
करोडों की कोठी कब्जा करने और कोठी मालिक के अपरहरण करने के मामले में एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार संजीव महाजन, प्रापर्टी डीलर , शराब ठेकेदार अरविंद सिंगला समेत कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें से दो आरोपियों पत्रकार संजीव महाजन और प्रापर्टी डीलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट (COURT) में पेश किया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड मिली है। आरोपियों में एक डीएसपी के भाई नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कोठी मालिक को पागल बता कर इन सबने कोठी हडपने की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि मामले में उक्त आरोपियों ने कोठी का मालिक और अन्य कागजात जाली तैयार कर कोठी दो करोड़ 90 लाख रुपये में सौरभ गुप्ता बेच दी। कोठी खरीदने वाले ने 67 लाख , 32 लाख का चेक और एक करोड़ 75 लाख का डिमांड ड्राफ्ट बनाया था। उक्त आरोपियों ने करोड़ो रूपये आपस मे बाट लिए थे।
#HIGHCOURT : पुलिस को दिया बयान सजा देने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हरियाणा डीजीपी को लेकर बड़ी खबर, केंद्र सरकार के यहां से आयी चिट्ठी GORAKHPUR : पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो बेटी का गला घोंट दिया, पिता बोला… इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन SONBHADRA NEWS : संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
राहुल मेहता मकान का इकलौता वारिस और मालिक
एसएसपी कुलदीप सिंह चहल (SSP Kuldeep Singh Chahal) ने बताया कि सेक्टर 37ए में स्थित मकान नंबर 340 राहुल मेहता (40) की मां के नाम पर है। राहुल मेहता के पिता वेद प्रकाश मेहता, उसकी माता और भाई मोहित मेहता की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से राहुल मेहता मकान का इकलौता वारिस और मालिक है।
शिकायत के अनुसार राहुल मेहता को गैंगरिन की बीमारी है। वह अक्सर सेक्टर-37 स्थित एक मेडिकल शाप पर दवाई लेने जाता था। इसी का फायदा उठाकर संजीव महाजन, बाउंसर सुरजीत, सुखबीर उर्फ बिट्टू , खली और अन्य ने साजिश रचते हुए उक्त मकान पर कब्जा कर लिया। आरोप है कि उन्होंने मकान मालिक राहुल मेहता का अपहरण कर उसे टॉर्चर किया। इसके बाद मकान की पावर अटार्नी अरविंद सिंगला और खलिंदर सिंह कादयान के नाम पर करवा दी।
विकास दुबे के सात सहयोगी एसटीएफ के हत्थे, ऑटोमेटिक राइफल समेत असलहों का जखीरा बरामद उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण विधेयक 2021 बहुमत से पारित होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं #UTTARPRADESH : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या PM KISAN YOJANA में बड़ा बदलाव, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
अभी तक अपना मकान किसी को नहीं बेचा
मकान मालिक राहुल मेहता ने पुलिस को बताया कि उसमें अभी तक अपना मकान किसी को नहीं बेचा है। यह पता चला कि संजीव महाजन, सौरव गुप्ता, खलिंदर सिंह कादियान, अरविंद सिंगला, अशोक अरोड़ा, सतपाल डागर, सुरजीत सिंह, शेखर, दलजीत सिंह और अन्य ने जाली दस्तावेजों के जरिए उसके जीपीए को कैंसिल करवाकर एक मार्च 2019 को उसके सेक्टर- 37ए स्थित मकान नंबर 340 की सेल्स डीड तैयार करा सौरभ गुप्ता के नाम पर करा दी।
आरोपी ने चंडीगढ़ स्टेट ऑफिस (Chandigarh State Office) के सब रजिस्ट्रार के सामने उसकी फर्जी राहुल मेहता नाम का व्यक्ति खड़ा करा यह प्रॉपर्टी सौरव गुप्ता के नाम पर करा दी गई। जबकि जिस 1 मार्च 2019 को यह हुआ, उस वक्त मकान का असली मालिक राहुल मेहता अपना घर में भर्ती था जोकि काफी समय से चंडीगढ़ तक नहीं आया था। ऐसे में जीपीएस कैंसिल होने और सेल डीड के एग्जीक्यूट होने का सवाल नहीं उठता। एसएसपी (ssp) ने मामले में एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा के नेतृत्व में सेक्टर-31 थाना प्रभारी नरेंद पटियाल और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की एसआईटी बनाई है।
WHATSAPP में आया शानदार फीचर, अब यूजर्स… ब्लैक स्विमसूट में मौनी रॉय का हॉट अवतार, PICS APPLE CIDER VINEGAR इस्तेमाल करने का सही तरीका, इसका ज्यादा इस्तेमाल…
इनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
गिरफ्तार आरोपी संजीव महाजन, यूटी पुलिस के एक डीएसपी का भाई सतपाल डागर, शराब ठेकेदार अरविंद सिंगला, खलेंद्र सिंह कादियान, अशोक अरोड़ा, सौरभ गुप्ता, शेखर, दलजीत सिंह रुब्बल सहित स्वर्गीय बाउंसर सुरजीत सिंह को आरोपी बनाया है। वहीं, जांच अधिकारी डीएसपी दविंदर शर्मा ने मामले में व्यास चावला, प्रेम कृष्ण दास, अनीश भाई समेत अन्य लोगों की भूमिका जांच करने का दावा किया है।