#DelhiMetro : सिर्फ 50 मिनट में पहुंच जाएंगे नोएडा से गुरुग्राम
AGENCY
#DelhiMetro के जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर रूट (मैजेंटा लाइन) के पूरी तरह शुरू हो जाने पर लोग एक सबसे लंबे अंडरग्राउंड रूट में ट्रैवल कर सकेंगे. कालकाजी मंदिर से वसंत विहार तक की दूरी 10.16 किमी है और इसे फेज-3 मेट्रो का लबसे लंबा अंडरग्राउंड रूट कहा जा रहा है.
मैजेंटा लाइन पूरी तरह शुरू हो जाने के बाद नोएडा सीधे एयरपोर्ट से भी कनेक्ट हो जाएगा. यात्री सिर्फ 40 मिनट में नोएडा से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे.
आइए जानते हैं कब से शुरू होगा ये रूट…
आपको बता दें कि मैजेंटा लाइन 25.6 किमी लंबी है और इसमें 10 स्टेशन है. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मैजेंटा लाइन 15 अप्रैल के आसपास पूरी तरह शुरू हो जाएगी. बोटनिकल गार्डेन से कालकाजी मंदिर तक के सेक्शन की सर्विस पहले ही शुरू हो चुकी है.गुरुग्राम जाने के लिए यात्रियों को मैजेंटा लाइन से हौज खास स्टेशन पर चेंज करना होगा. इससे आधे घंटे का वक्त बचेगा और दूरी सिर्फ 50 मिनट में तय हो जाएगी.