#BIHAR : खगड़िया जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की चहारदीवारी गिरने से इसमें दबकर छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। सभी मजदूर स्कूल की चहारदीवारी के पास नाला खोद रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घटना गोगरी प्रखंड की बन्नी पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चैधा-बन्नी, चंडी टोला की है। यहां बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की योजना पर पंचायत समिति के तत्वावधान में काम कराया जा रहा था।
युवक ने साथी कांवड़ियों पर किया चाकू से हमला, मौत #HEALTH : वजन घटाने और शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना करें इसका सेवन #BIHAR : एक्सप्रेस ट्रेन क्रेन से टकरा गई, जोरदार आवाज हुई और मच गई चीख पुकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलन INDIAN RAILWAYS: किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अब इस नंबर पर करें डायल एक छोटी शराब दुकान के लिए 510 करोड़ रुपए की बोली
छह मजदूरों की मौत
एनएच 31 से रेलवे केबिन तक जल निकासी के लिए बनाया जा रहा नाला स्कूल की चहारदीवारी के बगल से गुजरता है। दिन में चार बजे के करीब नाले की खोदाई की जा रही थी। इसी दौरान लगभग 100 फीट की लंबाई में चहारदीवारी टूटकर गिर गई। इसमें दबकर छह मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में हरदयाल नगर बन्नी के शिव शंकर सिंह (23), चैधा के झूलन तांती (26), ललित कुमार (24), प्रमोद पासवान (26) व ज्ञानदेव पासवान के अलावा सहरसा जिले के काशनगर निवासी छैला कुमार (25) शामिल हैं। कुछ मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है.
बढ़ती उम्र में आंखों से जुड़ी समस्याओं से दूर रहने के लिए हो जाएं अलर्ट, ऐसे… SARA ALI KHAN का बिकिनी फोटोशूट, PICS PANCHAYAT CHUNAV: पोलिंग बूथों के लिए बदला नियम, जानें… SONBHADRA NEWS: संदिग्ध हाल में युवक ने लगाई फांसी, मौत
घटना की सूचना पर महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर दल-बल के साथ वहां पहुंचे। जेसीबी के सहारे मलवा हटाकर शवों को बाहर निकाला गया। प्रभारी डीएम शत्रुंजय मिश्र ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चंडी टोला के पास एनएच 31 को जाम कर दिया। घटनास्थल पर प्रभारी डीएम शत्रुंजय मिश्र, गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल व गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार आदि देर शाम तक रहे।
विरोध में सड़क जाम
घटना की सूचना पर महेशखूंट थाना की पुलिस कैंप कर रही है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। इस घटना के विरोध में सड़क जाम किया गया है। खगड़िया के जिलाधिकारी (डीएम) शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि नाले की खुदाई के दौरान दीवार ढहने की बात सामने आ रही है। यह घटना खगड़िया मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हुई। खगड़िया के डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
इस बार MAHASHIVRATRI पर बन रहा कल्याणकारी शिवयोग, जानें… होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं पुत्र प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण ने की थी भगवान शिव और पार्वती की पूजा, जानें विशेष मंत्र कब है AMALAKI EKADASHI, जानें … इस MAHASHIVRATRI करें ये दो कार्य, होगी शिव की कृपा PHALGUNA AMAVASYA, इस दिन भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय