अपने भाई की पत्नी से जबरदस्ती करने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने सिरे से खारिज कर दी। हाईकोर्ट (High Court) ने कहा कि अपनी भाभी से इस तरह का कृत्य करने वाले को अग्रिम जमानत का कोई अधिकार नहीं है।
इस बार MAHASHIVRATRI पर बन रहा कल्याणकारी शिवयोग, जानें… होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं पुत्र प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण ने की थी भगवान शिव और पार्वती की पूजा, जानें विशेष मंत्र कब है AMALAKI EKADASHI, जानें … यह खबर शराबियों को खराब लग सकती है हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा
मेरठ निवासी सुहैल अहमद ने याचिका दाखिल करते हुए अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की थी। याची के भाई की पत्नी ने फरीदाबाद पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि 23 अगस्त 2018 को उसका विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे।
इसके बाद वह अपने पति के साथ अलग रहने लगी। 30 अक्तूबर 2019 को जब उसका पति घर पर मौजूद नहीं था तब याची जबरन कमरे में घुस गया और जबरदस्ती की। इसके बाद जाते हुए धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वह उसके मां-बाप को मार देगा। जब शिकायतकर्ता का पति लौटा तो उसने सारी बात उसे बताई। महिला का कहना था कि शिकायतकर्ता का साथ देने की बजाय उसके पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया। तब से वह पति से अलग रह रही है।
सब्जियों से भरपुर मिक्स वेज चीज़ तवा #SANDWICH
#FOOD : मूंग दाल से घर पर बनाएं स्वादिष्ट भजिया
#FOOD : घर पर क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने की आसान विधि
कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB
फरीदाबाद फास्ट ट्रैक ने भी खारिज कर दी थी अग्रिम जमानत याचिका
हाईकोर्ट (High Court) को बताया गया कि 13 जनवरी 2021 को फरीदाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट भी याची की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है।
अग्रिम जमानत का हक मासूमों को प्रताड़ना से बचाने के लिए दिया गया है जिसका प्रयोग अपराधियों को गिरफ्तारी से बचाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। इस टिप्पणी के साथ ही हाईकोर्ट (High Court) ने याचिका खारिज कर दी।
#HEALTH : वजन घटाने और शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना करें इसका सेवन #BIHAR : एक्सप्रेस ट्रेन क्रेन से टकरा गई, जोरदार आवाज हुई और मच गई चीख पुकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलन INDIAN RAILWAYS: किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अब इस नंबर पर करें डायल एक छोटी शराब दुकान के लिए 510 करोड़ रुपए की बोली