RAHUL PANDEY
KANPUR
दबंग दरोगा के बेटे के नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म (GANG RAPE) मामले में पुलिस के सामने ही पीडिता के पिता को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। पहले से ही परेशान पीडिता का सहारा छिन गया है वहीं एसएसपी पूरे जांच का आश्वासन दे रहे हैं।
उधर, किशोरी के गांव के लोगों ने आनूपुर मोड़ पर कानपुर-सागर हाईवे जाम कर दिया है। पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी दारोगा के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। दारोगा बांदा में तैनात है। वहीं कुछ गांव वाले इस हादसे की वजह आरोपी के पिता का रसूख बता रहे हैं और इसे हत्या की बात कर रहे हैं। एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी दारोगा के बेटे दीपू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं। जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी।
KANPUR NEWS: दरोगा के बेटे ने दोस्त संग छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म यह खबर शराबियों को खराब लग सकती है हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा NIA SHARMA की ब्लैक ड्रेस में बोल्ड PICS
सजेती क्षेत्र की किशोरी के साथ सोमवार रात बांदा में तैनात दारोगा देवेंद्र यादव के बेटे दीपू यादव ने अपने साथी गोलू यादव के साथ दुष्कर्म किया था। मंगलवार सुबह पीडित परिवार सजेती थाने आ रहा था तो दारोगा के बड़े बेटे ने घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह पीड़िता सजेती थाने पहुंची। पुलिस ने दिनभर पंचायत की और शाम 6 बजे दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया।
सब्जियों से भरपुर मिक्स वेज चीज़ तवा #SANDWICH #FOOD : मूंग दाल से घर पर बनाएं स्वादिष्ट भजिया #FOOD : घर पर क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने की आसान विधि कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB जानें MAHA SHIVRATRI की पूजा सामग्री, आरती, मंत्र और पूजा विधि
गैंगरेप का मामला होने के नाते रात 12 बजे किशोरी का मेडिकल कराने के लिए पुलिस काशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय लेकर निकली। पुलिस के साथ किशोरी का पिता भी गया था। रात दो बजे किशोरी का मेडिकल कराया। पुलिस कांशीराम अस्पताल से किशोरी और उसके पिता को लेकर सजेती थाने पहुंची।
इस बार MAHASHIVRATRI पर बन रहा कल्याणकारी शिवयोग, जानें… होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं पुत्र प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण ने की थी भगवान शिव और पार्वती की पूजा, जानें विशेष मंत्र कब है AMALAKI EKADASHI, जानें …
गांव वालों का आरोप
गांव वालों का आरोप है कि बुधवार तड़के सीओ और इंस्पेक्टर घाटमपुर सजेती थाने पहुंचे। दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाया और घाटमपुर लेकर निकल गए। पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली जाने के बजाय घाटमपुर (Ghatampur) सीएचसी चली गई। सीएचसी जाने की वजहें साफ नहीं है। मुगल रोड स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर के सामने पुलिस की जीप से उतरते ही ट्रक ने किशोरी के पिता को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
बढ़ती उम्र में आंखों से जुड़ी समस्याओं से दूर रहने के लिए हो जाएं अलर्ट, ऐसे… SARA ALI KHAN का बिकिनी फोटोशूट, PICS PANCHAYAT CHUNAV: पोलिंग बूथों के लिए बदला नियम, जानें… SONBHADRA NEWS: संदिग्ध हाल में युवक ने लगाई फांसी, मौत