RAHUL PANDEY
चंडीगढ़ (CHANDIGARH) में प्राइमरी स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कोरोना का कहर देखते हुए यूटी प्रशासन ने फिर से कई पाबंदियां लगा दी है। इंडोर कार्यक्रमों में 100 और ओपन एरिया कार्यक्रमों में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। प्रशासक वीपी सिंह बदनोर (V. P. Singh Badnore) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई वॉर रूम मीटिंग में कोरोना (CORONA) वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें पंजाब की तरह चंडीगढ़ (CHANDIGARH) में होने वाले कार्यक्रमों में भी लोगों की संख्या कम करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा कोरोना मरीजों के लिए सेक्टर 48 के हॉस्पिटल को फिर से खोलने का निर्णय प्रशासन ने लिया है।
1 अप्रैल से खाताधारकों से हर नकद निकासी पर 25 RS वसूले जाएंगे का क्या है सच ! सब्जियों से भरपुर मिक्स वेज चीज़ तवा #SANDWICH #FOOD : मूंग दाल से घर पर बनाएं स्वादिष्ट भजिया #FOOD : घर पर क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने की आसान विधि कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB जानें MAHA SHIVRATRI की पूजा सामग्री, आरती, मंत्र और पूजा विधि #HIGHCOURT : अवमानना मामले में डीएम को लगाई फटकार
कोविड गाइडलाइंस के तहत चालान काटा जाए
कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए प्रशासक ने अफसरों से कहा कि वायलेशन कर रहे हैं लोगों का कोविड गाइडलाइंस (Covid guidelines) के तहत चालान काटा जाए। इसके लिए डिप्टी कमिश्नर और पुलिस को निर्देश दिया है कि सुखना लेक और मार्केट्स सहित उन जगहों पर रेगुलर चेकिंग करें जहां पर ज्यादा भीड़ लग रही है। इसके साथ ही हर नए मामले आने के साथ ही अब प्रशासक ने हेल्थ डिपार्टमेंट (Health department) को निर्देश दिया कि टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जाए। पंजाब सरकार (Government of Punjab) की तरफ से जो पाबंदियां लगाई गई थीं उसी की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी इंडोर कार्यक्रमों में गैदरिंग क्षमता के 50 फ़ीसदी या फिर 100 कर दी गई है। वहीं आउटडोर कार्यक्रमों में लोगों के इकट्ठा होने की लिमिट 200 कर दी गई है।
#KANPUR : दुष्कर्म पीडिता के पिता को ट्रक ने कुचला KANPUR NEWS: दरोगा के बेटे ने दोस्त संग छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म यह खबर शराबियों को खराब लग सकती है हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा NIA SHARMA की ब्लैक ड्रेस में बोल्ड PICS