RAHUL PANDEY
KANPUR
जरीब चौकी के पास शराब मिल के हाते में सोमवार रात तीन घरों पर जेके कॉटन मिल (j.k. cotton mill) की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे में एक परिवार की महिला व दो बच्चे और दूसरे परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही घायल हुए सभी लोगों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर थाने का फोर्स पहुंचा और दीवार की ओर के आवागमन पर रोक लगा दी।
UTTAR PRADESH: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेेकर हाईकोर्ट का बडा फैसला #KANPURNEWS : गंगा बैराज बनेगा पर्यटक हब, स्पीड बोट में गंगा नदी राइड समेत कई आकर्षक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज #KANPURNEWS : मूलगंज में व्यापारी से लूटे 1 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम
पी रोड पर पान मसाले की दुकान चलाने वाले संजय गुप्ता परिवार समेत शराब मिल के हाते में जेके कॉटन मिल के पीछे टीनशेड वाले मकान में रहते हैं। देर शाम 8:00 बजे संजय की पत्नी प्रियंका घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान मिल की दीवार भरभरा कर गिर गई। मलबे की चपेट में आने से प्रियंका, उनका 9 साल का बेटा हिमांशु, 7 वर्षीय कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी के साथ पड़ोस में रहने वाले सदानंद सविता की 50 वर्षीय पत्नी रीता देवी भी घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मलबा गिरने से हुए धमाके से आसपास के घरों की दीवारें भी हिल गईं।
SONBHADRA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, मौत BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जग BREAKING: छह राज्यों में बढे कोरोना केस, इस शहर में 21 तक मार्च लगा लॉकडाउन #BEAUTY : घर में बनने वाले आंवले के इन फेस पैक्स से पाएं खूबसूरत और बेदाग त्वचा ट्रांसपेरेंट ड्रैस में जाह्नवी कपूर ने बिखेरा जलवा देखें, तस्वीरें…
इसके बाद ही मौके पर तुरंत लोग पहुंचे और घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है उनका इलाज कराया जा रहा है।