RAHUL PANDEY
Social media में अफवाह फैलाने वालों पर केंद्र सरकार (Central Government) नकेल कसने की तैयारी कर रही है। वहीं देश भर में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ रहे हैं। कुछ राज्यों के जिलों में लाकडाउन लगा दिया गया है। देश में अस्थिरता फैलाने के लिए कुछ अराकतत्व गलत अफवाह सोशल मीडिया में फैला कर लोगों को परेशान करने में लगे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश में फिर से लाकडाउन (LOCKDOWN) लगाने की योजना बनाई जा रही है।
क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित
एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश में फिर से लाकडाउन लगाने की योजना बनाई जा रही है। इस वायरल VIDEO की सच्चाई जानने के लिए JAIHINDTIMES की टीम ने जानकारी एकत्र करना शुरू की जिसमें यह पोस्ट फर्जी पाया गया।
UTTAR PRADESH: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेेकर हाईकोर्ट का बडा फैसला #KANPURNEWS : गंगा बैराज बनेगा पर्यटक हब, स्पीड बोट में गंगा नदी राइड समेत कई आकर्षक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज #KANPURNEWS : मूलगंज में व्यापारी से लूटे 1 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार
#InfoUPFactCheck: सोशल मीडिया पर प्रसारित यह वीडियो पुराना है। वर्तमान में प्रदेश में किसी प्रकार के लॉकडाउन की योजना नहीं है। This video aired on social media is old. At present there is no plan for any lockdown in the state.