Chandigarh
कोरोना (corona)के बढ़ते मामलों के चलते UT प्रसाशन ने फिर से कडे कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है प्रशासन के आलाधिकारीयों ने सोशल डिस्टेटिंग और कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर शक्ति किए जाने के आदेश दिए प्रशासक वी पी सिंह बदनौर (V. P. Singh Badnore) ने पुलिस प्रशासन (Police Administration) को सख्त हिदायत देते हुए आदेश दिया है। कि वह सुनिश्चित करे कि भीड-भाड वाले स्थानों और मार्केट में लोग मास्क जरूर पहने साथ ही दुकानदारों से अपील की गई है कि दुकान में मास्क पहन कर सोशल डिस्टेटिंग का पालन करते हुए कार्य करे.
कोविड प्रोटोकॉल को अपनाने के निर्देश
चंडीगढ़ (Chandigarh) में 500 से अधिक होटल हैं। सेक्टर-26 और 35 में पूरी होटल-रेस्टोरेंट लाइन है। वीकेंड पर इन दोनाें जगहों पर सबसे अधिक भीड़ रहती है। इस भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन ने सख्ती की है। लोगों को फिर से कोविड प्रोटोकॉल को अपनाने के निर्देश दिए हैं।
UTTAR PRADESH: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेेकर हाईकोर्ट का बडा फैसला #KANPURNEWS : गंगा बैराज बनेगा पर्यटक हब, स्पीड बोट में गंगा नदी राइड समेत कई आकर्षक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज #KANPURNEWS : मूलगंज में व्यापारी से लूटे 1 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार #KANPURNEWS : कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी, बाहर से आने वालों की होगी जांच : CMO
होटल रेस्टोरेंट में रौनक पहले की तरह फिर कम होगी। इनमें अब रात को होने वाली चहल पहल नहीं दिखेगी। गेस्ट मनमर्जी से कहीं भी नहीं जा सकेंगे। होटल-रेस्टोरेंट की क्षमता होगी तभी उन्हें अटैंड किया जाएगा। कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन एक बार फिर गेस्ट संख्या को सीमित करने जा रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामलों और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भीड़ वाली सभी जगहों पर प्रशासन फोकस बढ़ा रहा है। होटल-रेस्टोरेंट में लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। अब होटल-रेस्टोरेंट में क्षमता से 50 फीसद गेस्ट को ही अटैंड करने की तैयारी हो रही है। एसडीएम अपने स्तर पर होटल-रेस्टोरेंट संचालकों से मीटिंग कर इस तरह के दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें…
एसडीएम ईस्ट रूचि शर्मा ने होटल-रेस्टोरेंट संचालकों से मीटिंग कर यह आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि क्षमता से 50 फीसद गेस्ट की ही सीटिंग रखें। हर गेस्ट को अटैंड करने के बाद टेबल को सेनिटाइज कर क्लीन किया जाए। गेस्ट को एंट्री करने पर हाथ साफ और सेनिटाइज करने के लिए कहें। जिससे संक्रमण का ट्रांसमिशन न हो। कोरोना का प्रभाव कम होने पर लोगों ने अब यह आदतें छोड़ दी हैं। जिससे संक्रमण रुक नहीं रहा है। चंडीगढ़ में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।
UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित