RAHUL PANDEY
Chandigarh
चंडीगढ़ (Chandigarh) में 2021-22 के लिए शुक्रवार को शराब के ठेकों की ऑक्शन हुआ। दो साल के बाद शराब के ठेके के लाइसेंस की बोली में सबसे महंगा ठेका धनास का बिका। लेकिन अगर बोली देखी जाए तो सबसे अधिक बोली मौलीजागरां के ठेके की लगी।। सेक्टर-24 पार्क व्यू होटल में ठेकों की नीमाली प्रक्रिया हुई। टेक्निकल बिड ठेकों को लेकर खोली गई थी, जिसमें कुल 80 ठेकों के लिए 162 बिड आई हैं।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… जानिए साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, पौराणिक कथा अब इस राज्य में दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच, गाइडलाइन जारी
गांव मौलीजागरां (mauli jagran) का शराब ठेका 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। वहीं, धनास (Dhanas) का शराब ठेका जिसका रिजर्व प्राइस 7.95 करोड़ रुपये था उसको कलेर वाइनस ने 11.55 करोड़ रुपये में खरीदा है।
UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित
बता दें कि इस बार धनास के शराब ठेके के लिए रिजर्व प्राइस कुल 7.95 करोड़ रुपये की तय किया गया था। दूसरा महंगा ठेका खुड्डा लाहौरा और खुड्डा जस्सू का है जिसकी रिजर्व प्राइज 6.75 करोड़ रुपये और सेक्टर-30 के शराब ठेके का रिजर्व प्राइस 6.40 करोड़ रुपये रखा गया है।
UTTAR PRADESH: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेेकर हाईकोर्ट का बडा फैसला #KANPURNEWS : गंगा बैराज बनेगा पर्यटक हब, स्पीड बोट में गंगा नदी राइड समेत कई आकर्षक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज #KANPURNEWS : मूलगंज में व्यापारी से लूटे 1 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार #KANPURNEWS : कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी, बाहर से आने वालों की होगी जांच : CMO कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन एक बार फिर लिया ये फैसला