रविवार को सिविल लाइन्स स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में मेयर प्रमिला पांडेय की उपस्थिति में अपने क्षेत्र में विशिष्ट स्थान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित माननीय प्रमिला पांडेय ने कहा कि नारी में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान है। उन्होंने कहा कि आज नारी अपने साहस के बल पर पूरे आत्म विश्वास के साथ हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही है।
SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा कानपुर में मिले 14 कोरोना संक्रमित UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित
कार्यक्रम की आयोजक शिखा शुक्ला और अनीता सिंह ने कहा कि नई सदी की नारी के पास कामयाबी के उच्चतम शिखर को छूने की अपार क्षमता है , समाज के दो पंख है एक स्त्री व दूसरा पुरुष यह दोनों पंख समान होंगे तभी समाज, देश व राष्ट्र का विकास होगा। दृढ इच्छा शक्ति एवं शिक्षा ने नारी मन को उच्च आकांक्षाएं सपनों के सप्तरंग एवं अंतर्मन की परतों को खोलने की नई राह दी है। हर क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। सभी विशिष्ट अतिथियों एवं सम्मानित महिलाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर आई. एम. रोहतगी, नरेंद्र शर्मा,रुद्र प्रताप दुबे, अनिता गुप्ता एवं डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव विशिष्ट अथिति अरुणेंद्र सोनी, श्री गोपाल तुलसियान विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें। एंकर अमित शर्मा के संचालन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
CHANDIGARH NEWS: धनास का शराब ठेका 11.55 करोड़ और 10 करोड़ में मौलीजागरां का ठेका बिका 31 मार्च तक स्कूल बंद, सिनेमाघरों-मॉल में भी पाबंदी क्यों किया जाता है महालक्ष्मी का व्रत, पौराणिक कथा #KANPURNEWS : 10 लाख की फिरौती के लिए दोस्तों ने फरसे से युवका का गला रेता
कार्यक्रम के सहयोगी गैरावंजली समिति से एडवोकेट गौरव निगम नेहा निगम और रेडियो पार्टनर बिग एफएम है।
इन हस्तियों के हुआ सम्मान
नेइशा अरोरा को ब्यूटी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में, बिंदू सिंह को स्टार्टअप के क्षेत्र में, रीता सिंह को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में, मनप्रीत कौर को दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में, नलिनी शर्मा को फ़ूड ब्लॉगर के क्षेत्र में, कोमल महेंद्रू को मेक अप आर्टिस्ट के क्षेत्र में, डॉ सत्या सिंह को प्रशासन के क्षेत्र में, वान्या चंदेल को एंटरप्रेन्योर के लिए, दिव्या गुप्ता चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र में, आँचल दुबे को मीडिया के क्षेत्र में, डॉ पंकजा पाण्डेय को मेडिकल के क्षेत्र में,रुचि रोहतगी को फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में, शिप्रा माथुर को कंसल्टेंट के लिए, रुचि शर्मा-वरिष्ठ सह संपादक दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एवं सीमा जैन- सलाहकार।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… जानिए साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, पौराणिक कथा अब इस राज्य में दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच, गाइडलाइन जारी