RAHUL PANDEY
यूपी निर्वाचन आयोग (up election commission) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों के लिए एक साथ मतदान होगा। एक जिले में इन चारों पदों के लिए एक बार में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित
सीतापुर की तीन, बहराइच की एक और गोण्डा की नौ ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा न होने की वजह से इन पंचायतों में चुनाव नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव (Panchayat Election)प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में विलम्ब हुआ। आरक्षण व सीटों के आवंटन आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के पास समय सीमा काफी कम बची। इसलिए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के चारों पदों के चुनाव एक महीने की सीमित अवधि में करवाए जा रहे हैं। इन चारों पदों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मई में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के अप्रत्यक्ष चुनाव करवाए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव क्षेत्र और जिला पंचायतों के चुने हुए सदस्य अपने बीच में से ही करते हैं।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… जानिए साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, पौराणिक कथा अब इस राज्य में दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच, गाइडलाइन जारी
तीन जिलों की इन पंचायतों में नहीं होंगे चुनाव
बहराइच जिले की कपूरपुर ग्राम पंचायत
सीतापुर जिले की भटपुरवा, राही पेड़हिया व कैमहरा रघुबर दयाल ग्राम पंचायत
गोण्डा जिले की सारावां, खानपुर, रामपुर खरहटा, परसिया, साहिबापुर, बल्लीपुर, मोहनपुर, जलालपुर, बहादुरा ग्राम पंचायत