RAHUL PANDEY
KANPUR
कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद कानपुर (Kanpur) नगर में शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी और और डॉ मनोज कुमार ने भी कार्यभार संभाल लिया पुलिस आयुक्त ने दोनों अधिकारियों के कामकाज का बंटवारा भी कर दिया है। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया आकाश कुलहरी पूर्व में कानपुर (kanpur) के एसएसपी भी रह चुके हैं ऐसे में उन्हें कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है ।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा होलिका दहन पर अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय किस मुहूर्त में करें होलिका दहन, जानें… कब है भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, जानें.. #KANPURNEWS : क्या-क्या हुए बदलाव, ऐसी होगी पुलिस कमिश्नरी
डॉ मनोज कुमार मुख्यालय और अपराध की जिम्मेदारी संभालेंगे पुलिस आयुक्त ने बताया कि फिलहाल वह डीआईजी आवास पर ही कैंप कार्यालय में बैठ कर काम करेंगे पुलिस आयुक्त कार्यालय के लिए नए परिसर की तलाश की जा रही है दोनों अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कार्यालय में बैठेंगे।
कानपुर को मिले 5 और डीसीपी
शासन ने शनिवार को कानपुर कमिश्नरेट के लिए पांच डीसीपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की है। अनूप कुमार सिंह, वीवी जीटीएस मूर्ति संजीव त्यागी सलमान ताज पाटील और रवीना त्यागी को कानपुर भेजा गया है इनमें से बीबी जीपीएस मूर्ति और रवीना त्यागी पहले ही कानपुर (Kanpur) में तैनात रह चुके हैं। मूर्ति यहां पर कई सर्किल में क्षेत्राधिकारी रहे हैं, जबकि सीबीसीआईडी में तैनात रवीना त्यागी एसपी साउथ के पद पर रह चुकी हैं।
UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना !