हर वर्ष होली के आठवें दिन यानि चैत्र मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी मनाई जाती है। शीतला अष्टमी (Sheetala Ashtami) को बसोड़ा भी कहा जाता है। इस बार यह व्रत 4 अप्रैल 2021 को पड़ रहा है। अष्टमी तिथि से एक दिन पहले यानी सप्तमी तिथि को ही शीतला अष्टमी के लिए प्रसाद का भोजन बनाया जाता है उसे बसौड़ा कहा जाता है। इस दिन लोग भी बासी भोजन ही खाते हैं। शीतला अष्टमी पर माता शीतला को मुख्य रूप से दही, राबड़ी, चावल, हलवा, पूरी, गुलगुले का भोग लगाया जाता है। इसी को स्वयं भी ग्रहण किया जाता है।
UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #KANPURNEWS : दो अपर पुलिस आयुक्त ने भी संभाला कार्यभार, पढे क्या मिला विभाग #KANPURNEWS : कार्डियोलॉजी में लगी आग से मची अफरा तफरी इन #BANK का हो रहा है विलय, जानिए क्या होगा असर जानें, अप्रैल माह के व्रत एवं त्योहार
तो आइए जानते हैं कि शीतला अष्टमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व।
तिथि और शुभ मुहूर्त
4 अप्रैल 2021, रविवार
चैत्र मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि
अष्टमी तिथि आरंभ- 4 अप्रैल 2021 को सुबह 04 बजकर 12 मिनट से
अष्टमी तिथि समाप्त- 05 अप्रैल 2021 को प्रातः 02 बजकर 59 मिनट तक
पूजा मुहूर्त- सुबह 06 बजकर 08 मिनट से लेकर शाम को 06 बजकर 41 मिनट तक
पूजा की कुल अवधि- 12 घंटे 33 मिनट
महत्व…
मान्यता है कि शीतला अष्टमी से ही ग्रीष्मकाल की शुरुआत हो जाती है। इस दिन से ही मौसम तेजी से गर्म होने लगता है। शीतला माता के स्वरूप को शीतलता प्रदान करने वाला कहा गया है। सिर्फ यही नहीं, कहा जाता है कि माता शीतला का व्रत करने से चेचक, खसरा व नेत्र विकार जैसी समस्याएं ठीक हो जाती हैं। यह व्रत रोगों से मुक्ति दिलाकर आरोग्यता प्रदान करता है।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा होलिका दहन पर अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय किस मुहूर्त में करें होलिका दहन, जानें… कब है भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, जानें.. #KANPURNEWS : क्या-क्या हुए बदलाव, ऐसी होगी पुलिस कमिश्नरी