कानपुर: हाईकोर्ट (High court) ने 396 अपर जिला जज, 201 सिविल जज सीनियर डिवीजन और 30 सिविल जज जूनियर डिवीजन पदों पर तैनात न्यायाधीशों का तबादला किया है। रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की ओर से 27 मार्च को जारी सूचना में संबंधित न्यायाधीशों को नौ अप्रैल तक पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।
UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #UTTARPRADESHNEWS : दो दिनों में 10 हत्याओं से थर्राया पूर्वांचल #KANPUR : ताऊ ने मासूम को बनाया हवस का शिकार #KANPUR : राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना की दस्तक
कानपुर (Kanpur) में 10 अपर जिला जज और तीन सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की नियुक्ति की गई है। यहां से 13 एडीजे, छह सिविल जज (सीनियर डिवीजन) और एक सिविल जज (जूनियर डिवीजन) को गैर जनपद स्थानांतरित किया गया है। अंबेडकरनगर से अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा, औरैया से प्रथमकांत, आजमगढ़ से आलोक कुमार, बहराइच से जितेंद्र कुमार द्विवेदी, बलिया से दयाराम पंचम, भदोही से प्रभाकर राव, देवरिया से सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी, कौशांबी से प्रमोद कुमार चतुर्थ, सिद्धार्थनगर से ध्रुव कुमार तिवारी व प्रतिमा को कानपुर नगर में भेजा गया है।
#KANPURNEWS : दो अपर पुलिस आयुक्त ने भी संभाला कार्यभार, पढे क्या मिला विभाग #KANPURNEWS : कार्डियोलॉजी में लगी आग से मची अफरा तफरी इन #BANK का हो रहा है विलय, जानिए क्या होगा असर जानें, अप्रैल माह के व्रत एवं त्योहार कब है भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, जानें.. #KANPURNEWS : क्या-क्या हुए बदलाव, ऐसी होगी पुलिस कमिश्नरी
यह सभी कानपुर (Kanpur) में अपर जिला जज का पद संभालेंगे। वहीं कानपुर में अपर जिला जज रहीं तनु भटनागर व रोहित सिंह को संत कबीर नगर, अभिषेक उपाध्याय को सीतापुर, अनिल कुमार खरवार को बस्ती, ज्ञानेंद्र सिंह द्वितीय को भदोही, मोहम्मद रफी को रामपुर, बालकृष्ण एन रंजन को बाराबंकी, चंद्रप्रकाश तिवारी को गाजीपुर, चंद्रशीला को फैजाबाद, रविंद्र कुमार द्वितीय को कुशीनगर, विनोद कुमार सिंह चतुर्थ को लखीमपुर खीरी, राकेश पटेल व संध्या श्रीवास्तव को देवरिया स्थानांतरित किया गया है।
आजमगढ़ से श्रद्धा त्रिपाठी, इटावा से रघुवीर सिंह राठौर, संत कबीर नगर से शैलेंद्र यादव को सिविल जज सीनियर डिवीजन पद पर कानपुर भेजा गया है, जबकि यहां तैनात निधि यादव को कुंडा-प्रतापगढ़, अमित सिंह द्वितीय को मैनपुरी, ऐश्वर्य प्रताप सिंह को अलीगढ़, मनोज कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़, चिंताराम को लखीमपुर खीरी, प्रवीण कुमार त्यागी को फर्रुखाबाद स्थानांतरित किया गया है। सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना सिंह को भी अलीगढ़ स्थानांतरित किया गया है।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा