गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर गांव में पूर्व प्रधान व वर्तमान में प्रधान पद के प्रत्याशी राघवेंद्र दुबे उर्फ गिलगिल दुबे को बदमाशों ने बुधवार की रात 11:00 बजे गोली मार दी। बताया जा रहा है कि सुबह में राघवेंद्र के कुछ समर्थक प्रचार में निकल गए थे और इसे लेकर विपक्षी प्रत्याशी से विवाद हुआ था पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन मौके को ठीक से भाप नहीं पाई और रात में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #CHAITRANAVRATRI : इन फूलों से प्रसन्न होती मां हैं… CHAITRA NAVRATRI: स्वार्थसिद्ध और अमृतसिद्ध योग हैं विशेष लाभकारी क्या आप भी करते हैं खाना खाते समय ये गलतियां तो… #HEALTH : गर्मी में इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही बॉडी को कूल भी रखती है लस्सी, जानिए फायदे #UTTARPRADESHNEWS : सीएम और पूर्व सीएम हुए कोरोना पॉजिटिव कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जाए, #YOGISARKAR बना रही नया प्रोटोकाल
गंभीर हालत में घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि गोली मारने के आरोपी प्रत्याशी को पुलिस (police) ने पकड़ लिया था लेकिन मौके से ही छोड़ दिया है। घटना की सूचना के बाद अफसर मौके पर रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, महुआ डाबर गांव निवासी राघवेंद्र पूर्व प्रधान रहने के साथ ही वर्तमान में सामान्य सीट होने पर चुनाव मैदान में उतरे थे। विपक्षी से प्रचार के दौरान कई बार नोकझोंक भी हुई थी लेकिन इसे उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया था। बृहस्पतिवार की रात वह गांव के दूसरे टोला से अपने घर की ओर आ रहे थे कि गांव के बाहर बदमाशों ने घेर कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। उधर गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग भी दौड़ पड़े। साथ में मौजूद एक समर्थक ने दूसरे प्रत्याशी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी आरोप है कि हल्का दरोगा मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ भी लिया था मगर फिर उसे छोड़ दिया।
पीड़ित के भाई ने घटना की जानकारी जब थानेदार और आला अफसरों को दी तो मौके पर पहुंची और आनन-फानन घायल राघवेंद्र को लेकर जिला अस्पताल आया गया। गोली लगने से गंभीर राघवेंद्र का प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
#BREAKING : कानपुर में नाईट कर्फ्यू, 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी, यह है पूरी जानकारी GORAKHPUR NEWS: सीएम योगी ने नाईट कर्फ्यू को लेकर डीएम को दिया निर्देश #BREAKING : डीसीएम पलटने से 10 की मौत पसीने की बदबू से छुटकारा पाने में मदद करेंगे ये घरेलू उपाय #KANPURNEWS : महिलाओं को विदेश में अच्छी नौकरी का देते थे झांसा, क्राइम ब्रांच ने दबोचा
पुलिस भी पहुंची थी गांव
राघवेंद्र के समर्थक और विपक्षी के बीच में बृहस्पतिवार की सुबह भी तनातनी हुई थी और इसकी सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी। शांति व्यवस्था कायम होने की दलील देकर पुलिस लौट आई और रात होते ही वहां पर खूनी संघर्ष हो गया।
गांव में लगाई गई अतिरिक्त फोर्स
खजनी इलाके के महुआ डाबर गांव में घटना होने के बाद एहतियातन फोर्स लगा दी गई है इसके साथ ही चुनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स लगाने की तैयारी की जा रही है ताकि वहां पर शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके।
#UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी देश के इन शहरों में आज से लॉकडाउन,दिल्ली-UP में नाइट कर्फ्यू जारी, जानें कहां-कैसी पाबंदी शादी, समारोह-कार्यक्रम को लेकर #CMYOGI का नया आदेश CHAITRA NAVRATRI: इस तरह करें कलश स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त #SUPREMECOURT कोरोना की चपेट में, इतने कर्मचारी हुए संक्रमित #KANPURNEWS : TMC के पूर्व सांसद के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया केस