भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक, महकमे ने दिल्ली-एनसीआर के बाहरी राज्यों के लोगों की मांग के मद्देनजर दिल्ली से बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेनें (Summer special train) चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली से बिहार जाने वाली एक ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भागलपुर के लिए चलेगी और दूसरी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राजगीर के लिए चलाई गई है।
#BREAKING : कानपुर में नाईट कर्फ्यू, 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी, यह है पूरी जानकारी GORAKHPUR NEWS: सीएम योगी ने नाईट कर्फ्यू को लेकर डीएम को दिया निर्देश #BREAKING : डीसीएम पलटने से 10 की मौत पसीने की बदबू से छुटकारा पाने में मदद करेंगे ये घरेलू उपाय #KANPURNEWS : महिलाओं को विदेश में अच्छी नौकरी का देते थे झांसा, क्राइम ब्रांच ने दबोचा #BREAKING : कानपुर समेत इन जिलों में बदला नाइट कर्फ्यू का समय
दोनों ही ट्रेनों के दिल्ली से बिहार के लिए चलने से एनसीआर के भी लोगों को फायदा मिलेगा, क्योंकि दिल्ली के साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और सोनीपत भी बड़ी संख्या में मूलरूप से बिहार के रहने वाले लोग रहते हैं। हर साल ये लोग शादियों के सीजन में बिहार के लिए जाते हैं। बता दें कि आगामी 21 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है, ऐसे में उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बिहार के यात्रियों के लिए दिल्ली से इन दो ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें चलनी भी शुरू हो गई हैं।
ट्रेन संख्या 040004, आनंद विहार – भागलपुर एक्सप्रेस (04004 Anand Vihar – Bhagalpur Summer Special Express): उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 04004 आनंद विहार-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से भागलपुर के लिए चलाई गई है। यह ट्रेन 15 अप्रैल से चलनी भी शुरू हो गई है। यह ट्रेन आनंद विहार से रात 11:00 बजे चलकर अगले दिन शाम 07:30 बजे भागलपुर (बिहार) पहुंचेगी। दिल्ली के आनंद विहार से चलकर बिहार के भागलपुर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव बिहार के साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में होगा।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #CHAITRANAVRATRI : इन फूलों से प्रसन्न होती मां हैं… CHAITRA NAVRATRI: स्वार्थसिद्ध और अमृतसिद्ध योग हैं विशेष लाभकारी क्या आप भी करते हैं खाना खाते समय ये गलतियां तो… #HEALTH : गर्मी में इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही बॉडी को कूल भी रखती है लस्सी, जानिए फायदे #UTTARPRADESHNEWS : सीएम और पूर्व सीएम हुए कोरोना पॉजिटिव कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जाए, #YOGISARKAR बना रही नया प्रोटोकाल #GORAKHPURNEWS : प्रधान पद प्रत्याशी को मारी गोली
इन स्थानों पर होगा ठहराव
कानपुर सेंट्रल
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
पटना
पटना साहेब
फतुहा
बख्तियारपुर
बाढ़
मोकामा
हाथीडाह जंकशन
लक्खी सराय
कियुल
कजरा
अभयपुर
धरहरा
जमालपुर
बरियारपुर
सुलतानगंज
ट्रेन संख्या 04090 नई दिल्ली – राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Train number 04090 New Delhi – Rajgir Summer Special Express train): बिहार के राजगीर जाने वाली 04090 नई दिल्ली-राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार रात 07:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। फिर यह ट्रेन अगले दिन शाम को 04:55 बजे राजगीर पहुंचेगी।
#UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी देश के इन शहरों में आज से लॉकडाउन,दिल्ली-UP में नाइट कर्फ्यू जारी, जानें कहां-कैसी पाबंदी शादी, समारोह-कार्यक्रम को लेकर #CMYOGI का नया आदेश CHAITRA NAVRATRI: इस तरह करें कलश स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त #SUPREMECOURT कोरोना की चपेट में, इतने कर्मचारी हुए संक्रमित #KANPURNEWS : TMC के पूर्व सांसद के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया केस
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
मुरादाबाद
बरेली
शाहजहांपुर
लखनऊ
निहालगढ़
मुसाफीरखाना
सुलतानपुर
जौनपुर सिटी
वाराणसी
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
दिलदार नगर
बक्सर
दुमराव
बिहिया
बिहटा
दानापुर
फुलवाड़ी शरीफ
पटना
राजेन्द्र नगर
पटना साहेब
फतुहा
खुसरोपुर
बख्तियारपुर
हरनौत
वेना
नालंदा