#AllahabadHighCourt : ध्वस्त हाे चुकी है यूपी की कानून व्यवस्था
AGENCY
उन्नाव गैंगरेप मामले की वीरवार काे #AllahabadHighCourt में सुनवाई हुई। गैंगरेप आराेपी विधायक की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी पर हाईकाेर्ट ने यूपी सरकार काे जमकर फटकार लगाई।
यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हाे चुकी है
मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस सुनीत कुमार ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हाे चुकी है। पीड़ित 6 महीने से इंसाफ की गुहार लगाती रही बावजूद इसके उसे न्याय नहीं मिला।
आराेपी के खिलाफ काेई सबूत नहीं है
इस दाैरान चीफ जस्टिस ने यूपी सरकार से सवाल किया कि गैंगरेप आराेपी सेंगर काे गिरफ्तार कराेगे या नहीं। हाईकाेर्ट ने सरकार काे जवाब देने के लिए 2 घंटे का समय भी दिया था लेकिन उन्हाेंने गिरफ्तारी काे लेकर विधायक का बचाव करते हुए कहा कि आराेपी के खिलाफ काेई सबूत नहीं है। एेसे में हम गिरफ्तारी नहीं कर सकते हैं।