RAHUL PANDEY
#UttarPradesh : आजमगढ़-अंबेडकरनगर सीमा (Azamgarh-Ambedkar nagar border) पर स्थित गांवों में जहरीली शराब के सेवन से 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई की हालत गंभीर है. दोनों जिलों की फोर्स मौके पर जुटी हुई है. कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के दौरान खुलेआम जहरीली शराब (alcohol) की बिक्री से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। इस सिलिसले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
#SUPREMECOURT : नौकरी और शिक्षा में दिया जाने वाला आरक्षण असंवैधानिक ठहराया अगली खेप में लगेगी डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को वैक्सीन : डीएम #UTTARPRADESH : 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन #IITKANPUR के सहायक कुलसचिव ने फांसी लगाकर जान दी #BREAKING : ब्लैक में शराब खरीदकर पीने वालों के लिए खुशखबरी, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकाने
मित्तूपुर बाजार में सोमवार की शाम भी अवैध शराब बेची जा रही थी। शराब पीने के बाद दर्जन भर से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई। परिजन रात में ही स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराए जहां एक के बाद एक कर अब तक 23 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अभी प्राइवेट अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहे है।
मरने वालों में 29 वर्षीय राजेश सोनी पुत्र रमई निवासी मित्तूपुर, 45 वर्षीय लालता पुत्र अज्ञात निवासी सौदमा, 32 वर्षीय मुन्ना व 35 वर्षीय पिंटू निवासी राजेपुर, 60 वर्षीय रीखु निषाद निवासी देवसरा बलईपुर, 50 वर्षीय पुरूषोत्तम पुत्र रामफल निवासी बलईपुर, 25 वर्षीय रोहित पुत्र लल्लन निवासी भरचकिया, 45 वर्षीय त्रिभुवन पांडेय पुत्र रिखदेव निवासी चकिया, सत्यनरायन तिवारी पुत्र रामफेर निवासी हड़िया थाना पवई व 35 वर्षीय प्रेमशंकर पुत्र राजाराम निवासी उसरहा थाना जलालपुर जिला अंबेडकर नगर शामिल है।
इसके अलावा 47 वर्षीय रामफेर पुत्र अच्छेलाल व 25 वर्षीय रवि पुत्र लौटू निवासी मित्तूपुर अभी जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। कई और भी अन्य जगहों पर अपना इलाज करा रहे है। शराब के सेवन से मौत की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में गुड्डू पुत्र मोती व मोती लाल पुत्र रामदेव शामिल है। दोनों क्षेत्र के पुराने अवैध शराब कारोबारी है।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गई थी। कुछ मीडियाकर्मी व जनसामान्य मौके की फोटो व वीडियोग्राफी कर रहे थे। इसपर एसपी सुधीर कुमार सिंह भड़क उठे और कई लोगों की मोबाइल को छीन लिया। एसपी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला।
#UTTARPRADESH : बंद हुई अंतरराज्यीय बस सेवा #UTTARPRADESH : दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन चंडीगढ़ में लगा इतने दिन का लॉकडाउन दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन ऑक्सीजन सप्लाई पर #SUPREMECOURT की केंद्र को चेतावनी #HIGHCOURT : ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत नरसंहार से कम नही
मामले में एसपी ग्रामीण (आजमगढ़) सिद्धार्थ ने कहा कि अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। शराब पीने से मौत हुई है अथवा कोई अन्य कारणों से इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
#UTTARPRADESH : पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया कोरोना वायरस को रोकने का एकमात्र तरीका- RAHUL GANDHI तीनों राज्यों के यूपी बॉर्डर सील वैशाख अमावस्या, जानें तिथि, तीन विशेष योग, मुहूर्त और… जानें, क्या है ब्लैक फंगस? कैसे पहुंचता है शरीर में और इससे क्या असर पड़ सकता है…