वित्त मंत्रालय ने #RBI को दिया यह आदेश
AGENCY
देश के कई बड़े राज्यों में #ATM में कैश की किल्लत हो गई है। नकदी में कमी के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कैश की किल्लत को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने #RBI से स्थिति की समीक्षा करने और जल्द इसका हल निकालने को कहा है।
बड़े राज्यों में #ATM हुए खाली
नकदी पर हाल ही में रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के अध्ययन में यह बात सामने आई है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कई राज्यों में छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों से शिकायतें आ रही हैं। खबरों के मुताबिक आंध्रप्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में नकदी की दिक्कत है।
#ATM में कैश डालने को कहा
- वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने रिजर्व बैंक और राज्यों के साथ बैठक की है। बिहार और मणिपुर जैसे राज्यों में कुछ दिक्कत है।
- बैंकों को एटीएम में नकदी डालने के लिए कहा गया है।
- अधिकारी ने कहा कि नकदी की दिक्कत के कैश फ्लो ठीक से मैनेज नहीं करने, एटीएम रिकैलिब्रेशन और लॉजिस्टिक की समस्या के कारण भी हो रही है।
- अभी कुल 18.04 लाख करोड़ रुपए के नोट चलन में हैं।
- 200 रुपए के नए नोट चलन में आने से एटीएम में उसको डालने में आ रही परेशानी भी कैश किल्लत का एक कारण हो सकता है।