Alok Dubey
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में आतंक का पर्याय बन चुका निवर्तमान ब्लाक प्रमुख व जिला बदर माफिया सुधीर सिंह पर पुलिस (POLICE) का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है।
#KANPUR : लॉकडाउन में खा गए लाखों का नकली गुटका, क्राइम ब्राच ने चार को दबोचा जानें कब है वट सावित्री व्रत, पितृ दिवस, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी #HIGHCOURT : संदेह नहीं ले सकता ठोस साक्ष्य का स्थान #KANPUR : होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले चार जोड़े #KANPURNEWS : प्रशासन बैकफुट, मजिस्ट्रेट हर दिन सिर्फ रिपोर्ट प्रशासन को भेजेंगे #GORAKHPUR : व्यापारी को थाने में बंद करके बेल्ट से पीटने वाले दारोगा निलंबित
दो लग्जरी गाड़ियां जब्त
पुलिस (POLICE) भारी फोर्स के साथ पुलिस टीम माफिया को गिरफ्तार करने सहजनवां इलाके के कालेसर पहुंच गई, लेकिन बताया जा रहा है कि उसने हाईकोर्ट (HIGH COURT) से अरेस्ट स्टे ले रखा था। लिहाजा पुलिस को बैरंग ही लौटना पड़ा। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने उसकी दो लग्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ियों को जब्त किया है। वहीं, पुलिस माफिया सुधीर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी भी कर रही है।
चचेरी बहन की शादी में पहुंचा था माफिया
बताया जा रहा है कि बीते 21 मई को सहजनवां इलाके के कालेसर स्थित माफिया सुधीर के आवास पर चाचा टप्पू सिंह के बेटी की शादी थी। समारोह में जिला बदर माफिया सुधीर भी पहुंचा था। इस बीच इसकी सूचना पुलिस को लग गई। भारी फोर्स के साथ पुलिस वहां गिरफ्तारी के लिए पहुंची, लेकिन माफिया के पास हाईकोर्ट का अरेस्ट स्टे होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने उसकी दो लग्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ियों को जब्त कर दिया। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि सुधीर सिंह की दो गाड़ियों को धारा 4/1 के तहत सहजनवां थाने में जब्त किया गया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
#CORONAVIRUS : सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी #BREAKING : उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू #COVID-19 : राजस्थान के दो जिलों में 600 से अधिक बच्चे संक्रमित रूमेटाइड अर्थराइटिस : लाइफस्टाइल और डाइट में बदलावों से मुमकिन है बचाव #IMA ने बाबा रामदेव पर 1 हजार करोड़ रुपए का मानहानि का भेजा नोटिस
पर्चा हुआ था खारिज
पंचायत चुनाव में जिला बदर माफिया सुधीर सिंह ने पत्नी अंजू सिंह के नाम पर्चा भरवाया था। जिला प्रशासन ने पर्चा निरस्त करने की कार्रवाई की थी। दरअसल, माफिया सुधीर सिंह पर दिसंबर 2020 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद छह महीने के लिए उसे जिला बदर कर दिया गया।