हिन्दू धर्म में शादी समारोह (marriage) और दूसरे शुभ काम हमेशा मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं। किसी भी शुभ काम को करने से पहले ग्रहों की अनुकूल दशा को बहुत महत्व दिया जाता है। ऐसे में अगर ग्रहों की स्थिति ठीक न चल रही हो, तो किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए। हिंदू धर्म में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम तो बिना शुभ मुहूर्त के होना तो संभव ही नहीं है। जिन लोगों का विवाह जून 2021 में तय है या जो इस माह में विवाह करना चाहते हैं, तो जून के विवाह मुहूर्त जान लें और उसके अनुसार अपनी तैयारी करें।
#HIGHCOURT : संदेह नहीं ले सकता ठोस साक्ष्य का स्थान #UTTARPRADESH : कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के बिना मास्क लगाए मीटिंग पर सियासत #KANPURNEWS : हैलेट में ब्लैक फंगस के तीन मरीज़ों को इलाज के बाद किया गया डिस्चार्ज
विवाह मुहूर्त
इस साल जून माह में विवाह के लिए कुल 08 मुहूर्त हैं। आप जून की 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24 तारीख को शादी कार्यक्रम कर सकते हैं।
#UPBREAKING : 55 जिलों की जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत, देखें लिस्ट में आपका शहर है कि नहीं वैक्सीन कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी शराब और बियर इन एक्सरसाइज़ की मदद से अपनी आंखों को रखें स्वस्थ #HEALTH : वजन घटाने के लिए रोजाना ऐसे करें अलसी के बीज का सेवन #CHANDIGARH : एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, मिलेगी कुछ छूट
शादी के लिए शुभ मुहुर्त कब तक हैं?
अभी ज्येष्ठ का महिना चल रहा है, यानी देश में अभी गर्मियों का मौसम है। इस दौरान शादियां खूब होती हैं। गर्मियों में शादी के लिए आखिरी शुभ मुहूर्त 15 जुलाई को है, इस दिन के बाद से शादी विवाह के कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी। ऐसी मान्यता है कि देवशयनी एकादशी के बाद से सभी देव शयन योग में चले जाएंगे और फिर नवंबर के महीने में देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन फिर से शुरू हो जाएगा।
#HIGHCOURT : हम नरक में जी रहे हैं, हम बेबस हैं कब है साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण? जानें… कब है अपरा एकादशी? जानें तिथि, मुहूर्त, एवं महत्व