UttarPradesh: प्रदेश सरकार ने निजी अस्पताल और सेवा प्रदाताओं की एंबुलेंस के किराए की दर निर्धारित कर दी है। पहले 10 किलोमीटर के लिए मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर एंबुलेंस (Ambulance) के लिए 500 रुपए, पेशेंट ट्रांसपोर्ट एंबुलेंस के लिए 1000 रुपए देने होंगे। बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए 1500 रुपए और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए 2000 रुपए निर्धारित किए गए हैं। शासन से निर्धारित दर से अधिक किराया लेने पर एंबुलेंस का पंजीयन व चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
इन एक्सरसाइज़ की मदद से अपनी आंखों को रखें स्वस्थ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा ब्राह्मण दिवस #UTTARPRADESH : हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा #UTTARPRADESH : सिलिंडर फटने से आठ लोगों की मौत अपरा एकादशी के दिन सुनें यह व्रत कथा #HIGHCOURT : 31 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति
चार श्रेणियों में एंबुलेंस के किराए का निर्धारण
शासनादेश के अनुसार चार श्रेणियों में एंबुलेंस के किराए का निर्धारण किया गया है। टाइप-ए रोड एंबुलेंस/मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर के लिए पहले 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपये और 10 किलोमीटर के बाद 10 रुपये प्रति किलोमीटर की दर निर्धारित की गई है। टाइप-बी रोड एंबुलेंस/पेशेंट ट्रांसपोर्ट एंबुलेंस (आठ लाख रुपये तक की मारुति ओमनी, टाटा मैजिक, मारुति ईको आदि) के लिए पहले 10 किलोमीटर के लिए 1000 रुपये और 10 किलोमीटर के बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा। इसी तरह टाइप-सी रोड एंबुलेंस/बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (आठ लाख रुपये से अधिक 10 लाख रुपये तक की महिंद्रा बोलोरो आदि) के लिए पहले 10 किलोमीटर का किराया 1500 रुपये और इसके बाद 25 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि टाइप-डी रोड एंबुलेंस/एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (10 लाख से अधिक की टाटा विंगर, फोर्स ट्रेवलर, टाटा 407 आदि) के लिए प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 2000 रुपये और इसके बाद 30 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा। पेशेंट ट्रांसपोर्ट एंबुलेंस, बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के निर्धारित दरों में ऑक्सीजन, एंबुलेंस उपकरण, पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर, चालक, अपेक्षित ईएमटी और डॉक्टर शामिल हैं।
परमिट व कर मुक्त रखा गया
प्रमुख सचिव ने बताया कि मोटर अधिनियम के तहत एंबुलेंस को परमिट एवं कर से मुक्त रखा गया है। एंबुलेंस (Ambulance) का उपयोग व्यवसायिक न होकर मरीज या घायल के परिवहन के लिए किया जाता है। जो एक प्रकार से सामाजिक सेवा है। एंबुलेंस के किराए की दरों पर नियंत्रण के लिए विभिन्न जिलों में समय-समय पर अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। जिनकी दरों में भिन्नता पाई गई। है। वर्तमान में कोविड-19 की महामारी को देखते हुए पूरे प्रदेश में एंबुलेंस (Ambulance) की दरों में एकरूपता के लिए यह निर्णय लिया गया है।
#HEALTH : वजन घटाने के लिए रोजाना ऐसे करें अलसी के बीज का सेवन #CHANDIGARH : एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, मिलेगी कुछ छूट कब है मासिक शिवरात्रि? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त एवं… #UPBREAKING : 55 जिलों की जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत, देखें लिस्ट में आपका शहर है कि नहीं वैक्सीन कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी शराब और बियर