RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) में थाना सचेंडी के किसान नगर में भारत गैस एजेंसी के सामने विपरीत दिशा से आ रही सवारियों से भरी टेंपो से मां पीतांबरा ट्रैवल्स की डबल डेकर एसी बस टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अबतक 17 की मौत हो चुकी है।
चालक ने पी थी शराब
गुजरात के श्रीशताब्दी ट्रैवल्स की बस सूरत और अहमदाबाद की करीब 100 सवारियां लेकर शहर से चली थी। बस सवार राजकुमार, विनोद, सर्वेश, शीलू ने बताया कि बस चालक ने पनकी के पास गाड़ी में एक पंप पर डीजल भराया था। आरोप है कि इस दौरान दोनों ने शराब भी पी। इस पर उन लोगों ने विरोध करते हुए ट्रैवल्स के कार्ड से फोन पर चालक और कंडक्टर के शराब पीने की जानकारी दी। इस पर बात करने वाले ने परेशान न करने की बात कहकर टाल दिया। कुछ ही किलोमीटर चलने के बाद अचानक बेकाबू हुई बस ने सवारियों से भरे टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे टेंपो फुटपाथ की ओर जाकर पलट गया।
#KANPUR : भाजपा नेता नारायण सिंह दो साथियों के साथ नोएडा से और हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह नौबस्ता में गिरफ्तार #KANPUR : पुलिस कमिश्नर नहीं लगा पा रहे अपराधियों पर लगाम, कार से कुचलकर युवक की हत्या UTTARPRADESH : सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी #KANPURNEWS : भाजपा नेता नारायण सिंह और वकील को मिली जमानत
हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे खाई में पलट गई। लगभग तीस मिनट बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाई से घायलों को निकाल कर लोडर की सहायता से हैलट पहुंचाया। कानपुर हैलट अस्पताल में 21 लोग लाए गए थे जिसमें से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है।
सीएम योगी (CM YOGI) ने कानपुर में मंगलवार रात हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि घायलों को तत्काल बेहतर इलाज दिया जाए।
कब है मासिक शिवरात्रि? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त एवं… #UPBREAKING : 55 जिलों की जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत, देखें लिस्ट में आपका शहर है कि नहीं वैक्सीन कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी शराब और बियर #UTTARPRADESH : एंबुलेंस का किराया किया गया निर्धारित, अधिक किराया लेने पर निरस्त होगा पंजीयन और लाइसेंस #UTTARPRADESH : नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले
एक गंभीर घायल की हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में पांच लाेग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस कानपुर से इटावा की ओर जा रहा थी। मौतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि टेंपो सवार 12 लोग सचेंडी स्थित एक बिस्कुट फैक्टरी में काम करने जा रहे थे। सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां खाई में पलट गईं। जिससे टेंपो सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में इन्होंने गंवाई जान
गौरव यादव, धर्मराज यादव, रजनीश, जगदीश, गोलू परिहार, धनीराम, ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, बलवीर यादव, सुरेंद्र यादव, अन्नू सिंह, शिव भजन, राम मिलन, लवलेश शिव चरण, नन्हू पासवान और उदय नारायण।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में रात करीब 11 बजे एक नई बात सामने आई। बस पर मां पीतांबरा लिखा हुआ है, जबकि सवारियों के पास विभिन्न ट्रैवल एजेंसियों की टिकट हैं। लकी, कल्पना, श्री राज और शताब्दी ट्रैवल्स जैसी कुछ एजेंसियों की टिकटें सवारियों के पास मिली हैं। अधिकारी मानते हैं कि विभिन्न ट्रैवल एजेंसियों की सवारियां इस बस में सफर कर रही थीं।
गणेश जी को क्यों करने पड़े थे दो विवाह? पौराणिक कथा #KANPURNEWS : पुलिस पर हमला कर अपराधी को भगाने के मामले में छिना भाजपा नेता का जिला मंत्री पद क्या होता है RUDRAKSH? कैसे हुआ उत्पन्न? जानें महत्व और धारण करने का नियम