SUSHIL MISHRA
ओबरा: बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित एक पहाड़ी को साल भर में 70 मीटर अवैध तरीके से खोदने के मामले की जांच ओबरा एसडीएम के नेतृत्व में शनिवार देर शाम तक की गई। जांच टीम इस मामले की रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। वहां से मिले अगले निर्देश के बाद कार्रवाई की जाएगी।
#DELHI : स्पीड लिमिट को लेकर हुआ बदलाव, देखें… #KANPUR : हैलट में सनसनी खेज खुलासा, मरे हुए को लगा दिया रेमडेसिविर इंजेक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल उत्तर प्रदेश के बंटवारे की खबर का सच #GORAKHPUR : विपक्षी को फंसाने के लिए प्रधान ने खुद ही मारी थी अपनी कार पर गोलियां #UTTARPRADESH : तंबाकू-सिगरेट बेचने वालों के लिए सरकार का नया आदेश कब है निर्जला एकदाशी? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त, पारण समय, व्रत नियम
डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन एसडीएम ओबरा प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में खनन विभाग व राजस्व की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा। शनिवार को पहुंची जांच टीम ने देर शाम तक संबंधित खदान की जांच की। टीम में ओबरा तहसीलदार सुनील कुमार, सर्वेयर संतोष पाल, जीके दत्ता, क्षेत्रीय लेखपाल ओम प्रकाश चौबे, राजकुमार आदि शामिल रहे। जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि यहां पर हुए अवैध खनन की रिपोर्ट डीएम को दी जाएगी। उसके बाद वहां से मिले निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#KANPUR : पुलिस कमिश्नर नहीं लगा पा रहे अपराधियों पर लगाम, कार से कुचलकर युवक की हत्या UTTARPRADESH : सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी #KANPURNEWS : भाजपा नेता नारायण सिंह और वकील को मिली जमानत #KANPUR : टेंपो और एसी बस में भीषण टक्कर, 17 की मौत
विदित हो कि बिल्ली मारकुंडी के आराजी संख्या 4596, 4597 व 4599 पर सुरेश केशरी के नाम खनन पट्टा स्वीकृत रहा। जो बीते 12 मार्च 2020 को समाप्त हो चुका है। इसी खनन पट्टा में बीते 28 फरवरी 2020 को हुए खनन हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गयी थी। हादसे के समय सुरेश केशरी पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। दुर्घटना के समय दोनों तरफ लगभग 100 मीटर की खड़ी पहाड़ी थी। इस पहाड़ी के दक्षिण तरफ की पहाड़ी को अवैध रूप से काटकर 30 मीटर कर दिया गया है।