हनुमान जी (Hanuman ji) अपने भक्तों पर आने वाले किसी भी प्रकार के संकट को तुरंत हर लेते हैं, इसी कारण हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो हनुमान जी स्वयं भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं और सदैव उनके नाम का स्मरण करते रहते हैं, लेकिन एक बार भगवान श्री राम के भी संकट में पड़ जाने पर हनुमान जी ने पंचमुखी (Panchmukhi Hanuman ji) अवतार लेकर उन्हे भी संकट से उबारा था।
आइए जानते हैं हनुमान जी के पंचमुखी अवतार के बारे में।
Kanpur : मास्क न लगाने पर अब तक का सबसे बड़ा चालान #KANPUR : मास्क न लगाने पर अब तक का सबसे बड़ा चालान #KANPUR : शादी के एक हफ्ते बाद पेड़ से लटका मिला युवक का शव सोमवार को क्यों होती है शिव जी की पूजा? जानें… #HIGHCOURT : बालिग पत्नी को नाबालिग पति की अभिरक्षा का अधिकार नहीं #AAP सांसद संजय सिंह के घर पर पोती कालिख, बोले- मेरी हत्या क्यों न हो जाए…
हनुमान जी का पंचमुखी अवतार
रामायण के प्रसंग के अनुरूप, लंका युद्ध के समय जब रावण के भाई अहिरावण ने अपनी मायवी शक्ति से स्वयं भगवान श्री राम और लक्ष्मण को मूर्क्षित कर पाताल लोक लेकर चला गया था। जहां अहिरावण ने पांच दिशाओं में पांच दिए जला रखे थे। उसे वरदान था कि जब तक कोई इन पांचों दीपक को एक साथ नहीं बुझएगा, अहिरावण का वध नहीं होगा। अहिरावण की इसी माया को सामाप्त करने के लिए हनुमान जी ने पांच दिशाओं में मुख किए पंचमुखी हनुमान का अवतार लिया और पांचों दीपक को एक साथ बुझाकर अहिरावण का वध किया। इसके फलस्वरूप भगवान राम और लक्ष्मण उसके बंधन से मुक्त हुए।
#KANPUR : पुलिस कमिश्नर नहीं लगा पा रहे अपराधियों पर लगाम, कार से कुचलकर युवक की हत्या UTTARPRADESH : सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी #KANPURNEWS : भाजपा नेता नारायण सिंह और वकील को मिली जमानत #KANPUR : टेंपो और एसी बस में भीषण टक्कर, 17 की मौत
पांचों मुख का महत्व
पंचमुखी हनुमान जी के पांचों मुख पांच अलग-अलग दिशाओं में हैं एवं इनके अलग-अलग महत्व हैं।
वानर मुख: यह मुख पूर्व दिशा में है तथा दुश्मनों पर विजय प्रदान करता है।
गरुड़ मुख: यह मुख पश्चिम दिशा में है तथा जीवन की रुकावटों और परेशानियों का नाशक है।
वराह मुख: यह मुख उत्तर दिशा में है तथा लंबी उम्र, प्रसिद्धि और शक्ति दायक है।
नृसिंह मुख: यह दक्षिण दिशा में है, यह डर, तनाव व मुश्किलें दूर करता है।
अश्व मुख: यह मुख आकाश की दिशा में है एवं मनोकामनाएं पूरी करता है।
पूजा विधि
पंचमुखी हनुमान जी (Panchmukhi Hanuman ji) की प्रतिमा या चित्र को सदैव दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए। मंगलवार हनुमान जी की पूजा का विशेष दिन होता है, इस दिन लाल रंग के फूल, सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करने का विशेष महत्व है। इसके साथ गुड़ व चने का भोग लगाना चाहिए एवं सुंदरकाण्ड या हनुमान चालीसा पढ़ने से विशेष लाभ होता है। इसके अतिरिक्त घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाने से सभी तरह के वास्तुदोष मिट जाते हैं।