गर्मी में स्किन की समस्याएं बेहद परेशान करती हैं। तेज धूप, गर्मी और पसीना इस मौसम में स्किन पर रैशेज, जलन और मुहांसों की परेशानी पैदा कर सकता हैं। धूप से स्किन टैन और सनबर्न की समस्या रहती है। इस मौसम में स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए पुदीना बेस्ट है। यह स्किन की समस्याओं से निजात दिलाता है साथ ही स्किन को ठंडा भी रखता है। पुदीना के इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग बनती है और उसकी रंगत में निखार आती है। स्किन एलर्जी का बेस्ट इलाज है पुदीना (pudina) जो उम्र बढ़ने के असर को चेहरे पर कम करता है।
स्किन की कौन-कौन सी समस्याओं का उपचार करता है…
#HIGHCOURT : बालिग पत्नी को नाबालिग पति की अभिरक्षा का अधिकार नहीं #AAP सांसद संजय सिंह के घर पर पोती कालिख, बोले- मेरी हत्या क्यों न हो जाए… हनुमान जी ने क्यों लिया था पंचमुखी अवतार? जानें वजह और… #KANPUR : मर कर भी दो लोगों को रोशनी दे गए विनोद कुमार
टैनिंग
धूप में बाहर जाने से स्किन टैन होती है, गर्मी में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल करें। पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाने से स्किन को फायदा होता है। पुदीने की पत्तियों में मौजूद ओमेगा 3 स्किन टैनिंग को दूर करने में मदद करता है।
पिंपल से निजात दिलाता है…
गर्मी के मौसम में चेहरे पर पिंपल हो जाते हैं तो पुदीना और मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाइए। इस फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ पुदीने की पत्तियों का पेस्ट और गुलाब जल मिलाकर तैयार कर लें। ऑयली स्किन के लिए ये फेस पैक बहुत ही असरदार है।
#KANPUR : मास्क न लगाने पर अब तक का सबसे बड़ा चालान #KANPUR : शादी के एक हफ्ते बाद पेड़ से लटका मिला युवक का शव सोमवार को क्यों होती है शिव जी की पूजा? जानें…
रैशेज और जलन
गर्मी में स्किन पर रैशेज और जलन से परेशान रहते हैं तो पुदीने का पैक सबसे अच्छा और असरदार पैक है। पुदीने का पेस्ट त्वचा को ठंडक देता है। यह स्किन पर एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा के रैशेज कम होते हैं और चेहरे पर ग्लो आता है।
सनबर्न
तेज धूप की वजह से सनबर्न होता है तो मुल्तानी मिट्टी में पुदीने का रस मिलाकर चेहरे पर पेस्ट लगाएं सनबर्न से राहत मिलेगी।
#KANPUR : पुलिस कमिश्नर नहीं लगा पा रहे अपराधियों पर लगाम, कार से कुचलकर युवक की हत्या UTTARPRADESH : सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी #KANPURNEWS : भाजपा नेता नारायण सिंह और वकील को मिली जमानत #KANPUR : टेंपो और एसी बस में भीषण टक्कर, 17 की मौत