कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर: हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस (black fungus) से ऑप्टिक न्यूराइटिस (optic neuritis) इसका पहला मरीज मिला है। दावा यह है कि यह देश नही बल्कि दुनिया का पहला ऐसा केस है जिसमें मरीजों की आंखों की नसों में सूजन आ जाती है। नसों में खराबी आने से मरीज की आंखों की रोशनी चली जाती है। हैलट में भर्ती मरीज के इलाज के साथ डॉक्टरों ने उस पर शोध भी शुरू कर दिया है। वहीं पहला मामला होने की वजह से डॉक्टर पीड़़ित के इलाज को लेकर कन्फ्यूजन में है। डॉक्टरों ने इस केस को अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित कराने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है।
हनुमान जी ने क्यों लिया था पंचमुखी अवतार? जानें वजह और… #KANPUR : महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंट्रल स्टेशन की परखी सुरक्षा व्यवस्था #KANPUR : आपत्तिजनक पोस्टर दिखाने पर BJP पार्षद सदन से निष्कासित वैक्सीनेशन करवाने वालों को पानी की बोतल और नमकीन का किया वित
नस के जरिए भी दिमाग तक पहुंच सकता है
आपको बता दें कि हैलट अस्पताल में 20 दिन पहले 37 साल के आशीष को एडमिट किया गया था। जिसमें ऑप्टिकल न्यूराइटिस पाया गया है। फिलहाल उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित हुई है। डॉक्टरों का दावा है कि यह ऑप्टिकल न्यूराइटिस का पहला मरीज है। इस पर विभाग के डॉक्टर की टीम ने शोध करना शुरू कर दिया है। जिसे अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा। आशीष के केस में ब्लैक फंगस के एक नए प्रभाव को उजागर किया है। जिसमें फंगल संक्रमण से नसों में सूजन आ जाती है
हैलट के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ परवेज का कहना है कि इस केस से यह भी पता चला है कि ब्लैक फंगस (black fungus) ब्लड से ही नही नस के जरिए भी दिमाग तक पहुंच सकता है।
#KANPUR: टीबी हारेगा देश जीतेगा आओ मिलकर टीबी को हराये – डा कृष्ण कुमार
UPTET की वैधता आजीवन करने के प्रस्ताव को #CMYOGI ने दी मंजूरी
#HIGHCOURT : भ्रष्टाचार, दुष्कर्म के आरोपी सरकारी कर्मचारी पर मुकदमा चलाने की अनुमति जरूरी नहीं