कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर: संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में पूर्व सांसद सुभाषिनी अली के आवास पर “जनता बेहाल है बढ़ती महंगाई को लेकर परेशान है” बैठक का आयोजन किया गया।
हनुमान जी ने क्यों लिया था पंचमुखी अवतार? जानें वजह और… #KANPUR : महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंट्रल स्टेशन की परखी सुरक्षा व्यवस्था #KANPUR : आपत्तिजनक पोस्टर दिखाने पर BJP पार्षद सदन से निष्कासित वैक्सीनेशन करवाने वालों को पानी की बोतल और नमकीन का किया वित #KANPUR : हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस से ऑप्टिक न्यूराइटिस का पहला मरीज मिला #KANPUR : उद्योग व्यापार की राहत के लिए किया शंखनाद, 31 जिलों के नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन
इस दौरान आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि जनता बेहाल है बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान हो चुका है। घरों का बजट महंगाई के कारण बिगड़ चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को ज्ञापन देने की बात कही। धरती का अन्नदाता किसान 6 महीने से धरने पर बैठा है अपनी मांगों को लेकर। जिलाधिकारी के माध्यम से जनसमस्याओं के बारे में राष्ट्रपति को बताएंगे और किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए यह भी बात रखी जाएगी। साथ ही बेहाल जनता के हितों का ख्याल रखते हुए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों में भी गिरावट की जाए। बिजली के दामों में चुप चाप बढ़ोतरी की गई है।
यह जनता की जेब पर ढाका डालने का काम किया है बिजली के बड़े हुए दामों को तत्काल वापस लिया जाए। इसके अलावा कोरोना काल को देखते हुए जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इससे भी ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को अवगत कराया जाएगा।
#KANPUR: टीबी हारेगा देश जीतेगा आओ मिलकर टीबी को हराये – डा कृष्ण कुमार UPTET की वैधता आजीवन करने के प्रस्ताव को #CMYOGI ने दी मंजूरी #HIGHCOURT : भ्रष्टाचार, दुष्कर्म के आरोपी सरकारी कर्मचारी पर मुकदमा चलाने की अनुमति जरूरी नहीं #KANPUR : वैक्सीनेशन करवाने वालों को पानी की बोतल और नमकीन का किया वितरण
बैठक में सुभाषिनी अली, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, नौशाद आलम मंसूरी, सुरेश गुप्ता, प्रदीप यादव, अश्वनी त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।