Arti Pandey
Noida
डी.एम.ई मीडिया स्कूल द्वारा आयोजित आईकैन4 -दुनिया की पहली 10-दिवसीय डिजिटल लाइव अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस (2021 DIGITAL LIVE INTERNATIONAL CONFERENCE 2021), 1 जुलाई से 10 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी । इस संस्करण में चर्चा के मुख्य विषय – सूचना, संचार और कृत्रिम नेटवर्क हैं । मुख्य रूप से इस कान्फ्रेंस में विभिन्न मुद्दों, अवधारणाओं और विचारों पर चर्चा परिचर्चा और विश्लेषण किया जाएगा । यह चौथी बार है जब डी.एम.ई मीडिया स्कूल अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कान्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है । कोविड महामारी के बीच यह कार्यकम ऑनलाइन रूप में किया जाएगा ।
#KANPUR : उद्योग व्यापार की राहत के लिए किया शंखनाद, 31 जिलों के नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन भाजपा के नेता ने अवैध निर्माण कर होटल द ओरिएंट बनाया, इसे बनाने के लिए कहां से आए पैसे? : AAP #KANPUR : कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट 50 गुना अधिक घातक कोविशील्ड को वैक्सीन पासपोर्ट की मान्यता नहीं, कोविशील्ड लगवाने वाले नहीं जा सकेंगे यूरोप
आईकैन4 का आयोजन डीएमई मीडिया स्कूल, नोएडा और डीकिन यूनिवर्सिटी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के द्वारा सम्मिलित रूप में किया जा रहा है । कान्फ्रेंस में नोलेज पार्टनर्स के रूप में एडमास यूनिवर्सिटी कोलकाता, के.आर.मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय, भोपाल और विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही आईकैन4 में डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, गौहाटी यूनिवर्सिटी, गौहाटी ने शैक्षणिक भागीदारी निभाई है । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कान्फ्रेंस में, इंस्टिट्यूट फॉर इंटरनेशनल जर्नलिज्म, ई.डब्ल्यू. स्क्रिप्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, ओहियो विश्वविद्यालय, अमेरिका ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है ।
आईकैन4 में प्रो. उज्जवल के. चौधरी, प्रो-वाइस-चांसलर – एडमास यूनिवर्सिटी – कोलकाता, प्रो. के जी सुरेश, कुलपति, माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल; डॉ जतिन श्रीवास्तव – निदेशक, इंस्टिट्यूट फॉर इंटरनेशनल जर्नलिज्म, ओहियो विश्वविद्यालय; वेबर स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए से श्री आरोन एटकिंस; कैथरीन लैंसियोनी, लेखक और प्रख्यात पीआर प्रोफेशनल, न्यू जर्सी, यूएसए; मीडिया उद्योग और अकादमिक जगत के 50 से अधिक प्रतिष्ठित महानुभावों के साथ, डीकिन, विश्वविद्यालय, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर सीन रेडमंड और डॉ विक्रांत किशोर जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।
#HIGH COURT : ऑनलाइन सुनवाई में कभी बनियान में तो कभी स्कूटर पर दलीलें देते दिखे वकील #KANPUR : राष्ट्रपति को महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा संयुक्त विपक्षी मोर्चा ज्ञापन #KANPUR : डॉ. संजय काला बने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य #KANPUR : राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते बदली रहेगी ट्रेनों और यातायात की चाल #KANPUR: रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना
डीएमई मीडिया स्कूल के डीन डॉ अंबरीष सक्सेना ने कहा, “ऐसे कठिन समय में पांच महाद्वीप और 11 अलग-अलग देशों का आना आईकैन4 की लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है। इस अकादमिक सभा से सभी हितधारकों को लाभ अवश्य ही होगा ।”
इससे पहले, डीएमई मीडिया स्कूल ने आईकैन के तीन संस्करणों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। पहला संस्करण इंडिया एंड चेंजिंग एस्पेक्ट्स ऑफ न्यूज- आईकैन 9, 10 और 11 मार्च, 2018 को आयोजित किया गया था; दूसरा संस्करण इंडियन सिनेमा ऐंड अल्टरनेटिव नेटवर्क – आईकैन2 16, 17 और 18 नवंबर, 2018 को आयोजित किया गया था और तीसरा संस्करण इश्यूज आफ कम्युनिटी एजेंडा ऐंड न्यूज पर 21 जून से 30 जून, 2020 तक आयोजित किया गया था।
#KANPUR : महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंट्रल स्टेशन की परखी सुरक्षा व्यवस्था
#KANPUR : आपत्तिजनक पोस्टर दिखाने पर BJP पार्षद सदन से निष्कासित
#KANPUR : हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस से ऑप्टिक न्यूराइटिस का पहला मरीज मिला