कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर: विधानसभा चुनाव से पहले ही सपा ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया है। सपा ने कानपुर (KANPUR) में पहले होर्डिंग के माध्यम से भाजपा (BJP) को घेरने का काम किया और अब पेट्रोल डीजल को लेकर प्रदर्शन करने लगे है।
हनुमान जी ने क्यों लिया था पंचमुखी अवतार? जानें वजह और… #KANPUR : महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंट्रल स्टेशन की परखी सुरक्षा व्यवस्था #KANPUR : आपत्तिजनक पोस्टर दिखाने पर BJP पार्षद सदन से निष्कासित #KANPUR : हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस से ऑप्टिक न्यूराइटिस का पहला मरीज मिला #KANPUR : उद्योग व्यापार की राहत के लिए किया शंखनाद, 31 जिलों के नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन
आज घंटाघर चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सपा ने पहले यूपी में खेला होई की होर्डिंग लगवाई उसके बाद चंदा चोर की होर्डिंग साउथ में लगाई गई। लेकिन अब सपा पेट्रोल डीजल को मुद्दा बनाकर प्रदर्शन कर रही है।
#HIGH COURT : ऑनलाइन सुनवाई में कभी बनियान में तो कभी स्कूटर पर दलीलें देते दिखे वकील #KANPUR : राष्ट्रपति को महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा संयुक्त विपक्षी मोर्चा ज्ञापन #KANPUR : डॉ. संजय काला बने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य #KANPUR : राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते बदली रहेगी ट्रेनों और यातायात की चाल #KANPUR: रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना
सपा के जिला अध्यक्ष डॉ इमरान का कहना है कि खेला होइ एक अवधी नारा है। उसी नारे को लेकर सपा धरना प्रदर्शन कर रही है। पेट्रोल डीजल के साथ ही कोरोना (corona) में मारे गए लोगो की भी बात है। उनको मुआवजा नहीं मिल रहा। सरकार ने जनता से जो वादे किये वो झूठे साबित हुए। जनता अपना खेला 2022 में खेलेगी। लेकिन उससे पहले ही सड़को पर बैठकर उनको बता रहे है कि उनके विरुद्ध खेला होगा। इसलिए जैसे बंगाल में खेला हुआ वैसे ही यंहा पर भी खेला होई।