उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के गोरखपुर (GorakhpurNews) जिले के खोराबार इलाके के लालपुर टीकर गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में नाचने के दौरान हुए विवाद में दो भाइयों को गोली मार दी गई। गोली लगने से दिवाकर उर्फ रघुनाथ निषाद (22) की मौत हो गई। जबकि उसका छोटा भाई विकास (20) घायल हो गया।
#KANPUR : उद्योग व्यापार की राहत के लिए किया शंखनाद, 31 जिलों के नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन भाजपा के नेता ने अवैध निर्माण कर होटल द ओरिएंट बनाया, इसे बनाने के लिए कहां से आए पैसे? : AAP जीएसटी आज देश के लिए एक अभिशाप साबित हुई है…जितेंद्र जायसवाल ‘आप’ विधायक आतिशी को भेजा आयकर नोटिस करिए सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, ये है आईआरसीटीसी का स्पेशल टूर पैकेज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूर्व बीडीसी सदस्य रामलक्षण निषाद ने अपने लाइसेंसी असलहे से पांच राउंड फायर किए थे। मामले में पूर्व बीडीसी समेत पांच को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साथ ही असलहा भी जब्त कर लिया। उधर परिजन घायल विकास को लेकर मेडिकल कॉलेज गए। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पांच राउंड फायरिंग से गांव में दहशत फैल गया। भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एहतियातन फोर्स गांव में तैनात है। उधर, आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। घटना के पीछे जमीनी विवाद भी वजह बताई जा रही है।
हनुमान जी ने क्यों लिया था पंचमुखी अवतार? जानें वजह और…
#KANPUR : महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंट्रल स्टेशन की परखी सुरक्षा व्यवस्था
#KANPUR : आपत्तिजनक पोस्टर दिखाने पर BJP पार्षद सदन से निष्कासित
#KANPUR : हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस से ऑप्टिक न्यूराइटिस का पहला मरीज मिला
बताया जा रहा है कि लालपुर टीकर गांव निवासी कृष्णा निषाद के घर उसकी बहन की गुरुवार को शादी थी। शादी में नाचने को लेकर रात करीब नौ बजे दिवाकर आदि से विवाद हो गया, जिसके बाद गोली चली। पांच राउंड फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात है।
नाचने पर हुआ झगड़ा पर खुन्नस का कारण जमीन का विवाद भी लालपुर टीकर गांव में दे भाइयों को गोली मारे जाने में एक कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। गांव में चर्चा है कि रविंद्र व पूर्व बीडीसी सदस्य के बीच जमीन का पुराना विवाद भी है। मृतक दिवाकर के पिता राजगीर मिस्त्री है। दिवाकर पढ़ाई छोड़डकर गर पर ही रह रहा था, वहीं विकास अभी पढ़ाई करता है। दोनों ही अविवाहित हैं।
उधर पुलिस पूर्व बीडीसी सदस्य को हिरासत में लेने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश में छापे मार रही है। गांव की शादी में नाचने को लेकर दिवाकर आदि से पूर्व बीडीसी सदस्य का विवाद हो गया था। गांव वालों के अनुसार विवाद के बाद दिवाकर, विकास व कुछ अन्य लोग रामलक्षण के घर पर पहुंच गए और पत्थर चलाने लगे। जिसके बाद रामलक्षण ने लाइसेंसी असलहे से फायर शुरू कर दिया।
दिवाकर व उसके भाई घर की तरफ भागने लगे। जिसके बाद पूवत्र बीडीसी सदस्य व उनके बेटे उसके दरवाजे पर चढ़ गए और फायरिंग की। फायरिंग में दिवाकर की मौत हो गई। घटना के बाद शादी स्थगित करने का फैसला हुआ, लेकिन देर रात पुलिस की मौजूदगी में सहमति से शादी की रस्में पूरी की गई।
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि गोली चली है जिसमें एक युवक की मौत हुई है जबकि उसका भाई घायल है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एहतियातन गांव में फोर्स तैनात है।
#HIGH COURT : ऑनलाइन सुनवाई में कभी बनियान में तो कभी स्कूटर पर दलीलें देते दिखे वकील #KANPUR : राष्ट्रपति को महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा संयुक्त विपक्षी मोर्चा ज्ञापन #KANPUR : डॉ. संजय काला बने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य #KANPUR : राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते बदली रहेगी ट्रेनों और यातायात की चाल #KANPUR: रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना