RAHUL PANDEY
राजस्थान के जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का दिल्ली-जयपुर हाईवे (delhi jaipur highway) पर खास असर दिखा। बिलासपुर एवं कापड़ीवास बार्डर के नजदीक से ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। इससे न केवल गुरुग्राम इलाके मे हाईवे के ऊपर वाहनों का दबाव रहा बल्कि वाहन चालकों काफी परेशानी हुई। दिल्ली की तरफ जयपुर जाने वाले काफी लोग वापस लौट गए। जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर प्रदर्शन की वजह से जयपुर की तरफ जाने वाले वाहनों का सुबह नौ बजे एवं दोपहर 12 बजे के बाद आधे से पौन घंटे के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। इसका असर दोपहर दो बजे तक हाईवे पर दिखा।
BREAKING : कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने इस्तीफा दिया #KANPURNEWS : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के छह प्रोफेसरों को नोटिस यूपी के इन जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार #SONBHADRANEWS : एक थाना ऐसा, जहां न फोन है न मोबाइल नेटवर्क KANPURNEWS : घर में घुस कर की मारपीट,कई लोग घायल KANPURNEWS : 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मासूम का शव बरामद, युवक की तलाश जारी