SANTOSH MISHRA
Rajesultanpur
ब्लाक प्रमुख चुनाव में आलापुर विधायक अनीता कमल की हसरत परवान नहीं चढ सकी। मनमर्जी से दो ब्लाकों में बनाए गए भाजपा प्रत्याशी चुनाव में ढेर हो गया। इससे विधायक की पूरे क्षेत्र में काफी किरकिरी हो रही है। चर्चा है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस हार की गाज अनीता कमल पर गिर सकती है और उनके टिकट कटने की पूरी संभावना जताई जा रही है। वहीं चुनाव नतीजों के बाद जिस तरह से विधायक के नाम पर नारे लगे और जग हंसाई हुई आलाकमान इस पर निगाह रखे हुए हैं।
CHANDIGARH से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही 7080 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
‘सुल्तान’ के खिलाफ पुलिस ने जारी किया समन, तीन करोड की धोखाधडी का आरोप
उत्तर प्रदेश में आखिर क्यों छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया ?
कैसे हुई अनीता कमल की किरकिरी
दरअसल बीते रोज आलापुर विधानसभा के जहांगीरगंज विकास खंड के दो ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख का चुनाव सम्पन्न हुआ। यहां भाजपा प्रत्याशी की जीत की जिम्मेदारी विधायक अनीता कमल पर थी। यह जीत ही आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक के सीट की टिकट थी। अनीता कमल ने भी कमर कस ली, लेकिन उनकी गलती अपने चेहतों को टिकट देना हो गई। यहीं से पार्टी में दो फाड हो गए। अनीता कमल इतनी ज्यादा आत्मविश्वास से लबरेज रहीं की उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश नहीं की। जिसका खामियाजा यह हुआ कि उनके प्रत्याशी हार गए और निर्दलीय जीत गए।
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी UTTARPRADESH : दो से अधिक बच्चों वालों पर लगेगी यह बंदिशे, आपत्ति और सुझाव भे
दोनों ब्लाकों पर चारों खाने चित्त
जहांगीरगंज से पुष्पा कनौजिया व रामनगर से रामधारी यादव को वह पार्टी से टिकट दिलाने में सफल हुईं। परंतु एक भी सीट पर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित नहीं कर सकीं। जहांगीरगंज में जहां निर्दल प्रत्याशी विनीता कनौजिया ने पूर्व प्रमुख व कम्हरिया स्टेट अरविंद सिंह के समर्थन से प्रमुखी की कुर्सी पर फिर कब्जा जमा लियाए वहीं रामनगर में सपा प्रत्याशी विकास यादव ने भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त दे दी। जहांगीरगंज ब्लॉक में तो अंतर 10 मत का था।
सीओ साहब ने घर में बताया शादी में जा रहे, एक होटल में महिला सिपाही के साथ मिले #UTTARPRADESH : नाबालिग से गैंगेरप, गर्भपात की गोलियां दी और… UTTARPRADESH : पहला कोरोना का कप्पा वैरिएंट मरीज की मौत पोषक तत्वों से भरपूर पनीर सेहत ही नहीं, स्किन के लिए भी है बेमिसाल
निर्दल विनीता को 42 मत मिले थेए जबकि भाजपा प्रत्याशी पुष्पा को 32 मत मिले। परंतु रामनगर ब्लॉक में सपा प्रत्याशी की जीत का अंतर लंबा रहा। सपा प्रत्याशी विकास जहां 70 मत पाने में सफल रहेए वहीं भाजपा प्रत्याशी रामधारी यादव को महज 42 वोट ही मिले। उन्हें 28 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दोनों ब्लाकों में नाकामी मिलने के बाद विधायक अनीता कमल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। यहां तक की मुर्दाबाद के नारे लगे। क्षेत्र में चर्चा रही की विधायक ने फजीहत करा दी है।