कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर: प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किये गए। कानपुर (KANPUR) में यह ज़िम्मेदारी युवा कांग्रेस को दी गई। जिसके उपरांत युवा कांग्रेसियो ने अन्य फ्रंटल संगठनों के साथ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ तांगा और बैलगाड़ी चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
CHANDIGARH से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही 7080 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त ‘सुल्तान’ के खिलाफ पुलिस ने जारी किया समन, तीन करोड की धोखाधडी का आरोप उत्तर प्रदेश में आखिर क्यों छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया ? #RAJESULTANPURNEWS : ब्लाक प्रमुख चुनाव में हार की गाज गिर सकती है विधायक अनीता कमल पर, कट सकता है टिकट ! पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली खड़खड़ा यात्रा
कानपुर (KANPUR) के डिप्टी पड़ाव चौराहे से मूलगंज, बड़े चौराहे होते हुए यह जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय तक गया। कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी एवं कार्यक्रम संयोजक सिराज अहमद कुरेशी के साथ महिला कांग्रेस, सेवा दल, छात्र संगठन एवं अन्य फ्रन्टल संगठन मौजूद रहे और प्रदर्शन को ताकत देने का काम किया। प्रदर्शन को रोकने के लिए हर चौराहे पर पुलिस-प्रशासन द्वारा छावनी का माहौल बनाया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिनव तिवारी, तौहीद सिद्धिकी, मुकेश वंल्मीकि, ऋषभ दुबे, जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, शहर अध्यक्ष ज़ीशान अंसारी, हार्दिक, शशांक, कबीर, आकिब राईनी, ध्रुव अग्निहोत्री, काशिफ मंसूरी अन्य सैंकड़ो युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी UTTARPRADESH : दो से अधिक बच्चों वालों पर लगेगी यह बंदिशे, आपत्ति और सुझाव भे