कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर : शहर में बैठकर अमेरिका की कंपनियों का सर्वर हैक कर डाटा रिलीज के नाम पर डॉलर में फिरौती मांगने वाले कॉल सेंटर का क्राइम ब्रांच (crime branch) ने पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच ने सरगना मोहिंदर शर्मा समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। बाकी काल सेंटर में काम करने वाले लोगो से पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में आखिर क्यों छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया ? #RAJESULTANPURNEWS : ब्लाक प्रमुख चुनाव में हार की गाज गिर सकती है विधायक अनीता कमल पर, कट सकता है टिकट ! पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली खड़खड़ा यात्रा #KANPURNEWS : युवा कांग्रेस व अन्य फ्रंटल संगठनों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ तांगा और बैलगाड़ी चलाकर किया विरोध प्रदर्शन #KANPURNEWS : करिश्मा ठाकुर बनी महिला उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुंदेलखंड जोन की प्रदेश अध्यक्ष #HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी #KANPURNEWS : क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिर अपराधी
काकादेव में नोएडा निवासी मोहिंदर शर्मा ने एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर खोल रखा था। दिल्ली की एक कंपनी ने सेंटर को एक गेटवे उपलब्ध कराया था। दोनों कंपनियां मिलकर अमेरिका की बड़ी कंपनियों का सर्वर हैक करने के बाद एक मैसेज छोड़ती थीं। जिसमें इस कॉल सेंटर का नंबर दर्ज होता था। ये नंबर काकादेव स्थित काल सेंटर का था। यहां बैठे लोग कंपनियों से डाटा रिलीज करने के नाम पर भुगतान की राशि और तरीका बताते थे। एक कंपनी का डाटा रिलीज करने के नाम पर 300-400 डॉलर मांगे जाते थे और पेमेंट होने के बाद सर्वर का कोडवर्ड भेज दिया जाता था। उसके बाद पूरा डाटा रिलीज हो जाता था। इसी तरह से हैकर्स का गिरोह लाखों की कमाई करता था।
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी UTTARPRADESH : दो से अधिक बच्चों वालों पर लगेगी यह बंदिशे, आपत्ति और सुझाव
क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर मोहिंदर शर्मा, संजीव उत्तम जिक्रुल्लाह वा सुमन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज का कहना है कि काकादेव में चल रहा काल सेंटर अमेरिकी लोगो को ठगने का काम करते थे। वेबसाइट पर लुभावने वाले विज्ञापन दिखाकर हैक करते है और पाप अप के माध्यम से सिस्टम हैक कर लेते है। फिर उसको सही करने के लिए पैसो की डिमांड की जाती है। ये लगभग दस लाख डालर प्राप्त कर चुके है। जिसमे नोएडा कानपुर (KANPUR) आफिस को इसका फ़ायदा मिलता है। उनका कहना है कि लॉकडाउन (LOCKDOWN) के दौरान इनको काम की जरुरत थी। उनका कहना है कि काल सेंटर में काम करने वाले लड़के और लड़कियों से पूछताछ की जा रही है।