कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर: बीएसएनएल (BSNL) विभाग को भारत सरकार द्वारा 4 जी स्पेक्ट्रम न दिए जाने पर आज देश व्यापी मान्यता प्राप्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एसोसिएशन के द्वारा लंच आवर में सभी मुख्यालय स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि यदि संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जाती है तो दिनांक 25.07.2021 को देशव्यापी भूख हड़ताल करेंगे। अधिकारी एसोसिएशन के जिला सचिव वीरेंद्र द्विवेदी नेने संबोधित किया कि सरकार द्वारा बीएसएनएल रिवाइवल प्लान मे निर्णय के बाद भी 4 जी स्पेक्ट्रम और वेतन का भुगतान भी नहीं दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में आखिर क्यों छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया ? #RAJESULTANPURNEWS : ब्लाक प्रमुख चुनाव में हार की गाज गिर सकती है विधायक अनीता कमल पर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली खड़खड़ा यात्रा #HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी #UTTARPRADESH : अब सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में निजी स्कूल “कानपुर प्रेस क्लब का कंप्यूटर रूम सुरेश त्रिवेदी के नाम”
सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व संचार मंत्री ने बीएसएनएल को प्रशासनिक अनुमोदन पर 4 जी स्प्रेक्टम आवंटन को कहा था, जिसमे अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।
एनएफटीई के जिला सचिव विश्वनाथ वर्मा ने बताया कि मोदी सरकार सिर्फ कुछ कारपोरेट कंपनियों के इशारे पर ही 4 जी आवंटन नहीं कर रही है।
बीएसएनएलयू जिला सचिव कामाख्या मिश्रा ने बताया कि रिलायंस ने 5 जी सर्विस की घोषणा की जिससे सरकार की मंशा विभाग के प्रति अच्छी नहीं है।
प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से श्री रवींद्र मिश्रा, प्रभात पान्डेय जगन्नाथ गुप्ता*, हरपिंदर सिंह, कैलाश गुप्ता ,चन्द्र प्रकाश अवस्थी,अनुराग सिंह,रविराज दुबे,कृष्ण कुमार एवं श्रीराम, आदि अन्य कर्मचारीगण शामिल रहे।
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी UTTARPRADESH : दो से अधिक बच्चों वालों पर लगेगी यह बंदिशे, आपत्ति और सुझाव SUPREMECOURT का केंद्र से बड़ा सवाल, क्या सरकार आजादी के 75 साल भी इस कानून को बनाए रखना चाहती है? #KANPURNEWS : क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिर अपराधी