Advertisements
#KathuaRapCase: पीड़ित परिवार – केस को जम्मू से किया जाए ट्रांसफर
AGENCY
#KathuaRapCase मामले में पीड़ित परिवार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इस मामले पर दो बजे सुनवाई होगी. पीड़िता के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि केस को जम्मू से चंडीगढ ट्रांसफर किया जाए. पीड़िता के वकील दीपिका राजावत ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बच्ची के बॉयोलॉजिकल पिता की मौत की अफवाह उड़ाई गई है.
जम्मू कश्मीर से बाहर ट्रान्सफर करने की मांग की है
- पीड़िता के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस को जम्मू कश्मीर से बाहर ट्रान्सफर करने की मांग की है.
- याचिका में मांग की कि केस को चंडीगढ़ ट्रांसफर कर दिया जाए क्योंकि जम्मू में केस का ट्रॉयल सही से नहीं होगा.
- याचिका में कहा कि जब तक केस ट्रांसफर न हो जाए तब तक इस मामले में जांच को आगे न बढ़ाई जाए.
- याचिका में ये भी मांग की गई कि नेताओं को नाबालिग़ आरोपी से मिलने से रोका जाए.
- याचिका में कहा गया है कि जांच की प्रगति रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी जाए.
- याचिका में ये भी मांग की गई कि कठुआ की अदालत तब तक इस मामले की सुनवाई न करे जब तक सुप्रीम कोर्ट केस को ट्रान्सफर करने को लेकर दाखिल याचिका का निपटारा न कर दे.
Loading...