RAHUL PANDEY
दिल्ली में गुरुवार को हुई भाजपा सांसदों की अहम बैठक में दो प्रमुख चेहरे नदारद दिखे। अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी और गोरखपुर (GORAKHPUR) से सांसद और अभिनेता रवि किशन गुरुवार रात को उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक में अनुपस्थित थे। खास बात यह है कि इन दोनों नेताओं की गैरहाजिर होने की कोई पूर्व सूचना भी नहीं थी। जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी विदेश दौरे पर होने की पूर्व सूचना देकर बैठक में नहीं आ सके। अंदरखाने की माने तो संसद सत्र के दौरान हुई इस अहम बैठक से नदारद होने पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नाराजगी व्यक्त की है।
#HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी #UTTARPRADESH : अब सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में निजी स्कूल KANPUR : अमेरिका के लोगों को मुर्ख बनाकर ठगने वाले चढे क्राइम ब्रांच के हत्थे UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
हेमा मालिनी निजी करणों से बैठक में शामिल नहीं
मिली जानकारी पर बैठक में शामिल होने आए लोकसभा (LOK SABHA) और राज्यसभा के सांसदों की हाजिरी संगठन महामंत्री सुनील बंसल जांच रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सांसद रवि किशन (RAVI KISAN) और हेमा मालिनी के बैठक में नहीं होने की बात अन्य लोगों से पूछी तब उन्हें जानकारी दी गई कि रवि किशन फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और हेमा मालिनी निजी करणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी। इसके बाद जैसे ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पहुंचे तो उन्होनें भी सांसदों की हाजिरी चेक की। फिर उन्होंने भी दोनों नेताओं के अनुपस्थित होने का कारण पूछा। संसद सत्र के दौरान हुई इस अहम बैठक से नदारद होने पर नड्डा ने नाराजगी भी व्यक्त की।
#KANPURNEWS : महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला #SAWAN : जानिए, भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेल पत्र और चढ़ाने के नियम KANPUR : सीएमओ के दावे फेल, 22 कोरोना पॉजिटिव से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप #SAWAN : भगवान शिव के 108 स्वरूपों का करें स्मरण, पूरी होगी हर मनोकामना #UTTARPRADESHNEWS : भीषण सड़क हादसा, 18 की मौत आंगनबाड़ी केंद्रों ने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया- CM YOGI
मंथन का दौर
मंथन का दौर उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मंथन का दौर शुरू हो गया। इसी सिलसिले में गुरुवार को पार्टी के अवध, काशी और गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र व राज्यसभा के सांसदों की बैठक दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुई। एक घंटे चली इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे।