#UttarPradeshNews : गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने प्रयागराज में तैनात एक सीनियर आईपीएस अधिकारी पर देर रात बेटी को मोबाइल पर कॉल कर परेशान करने का आरोप लगाया है। ट्विटर पर इसकी शिकायत की है। यूपी पुलिस (UP POLICE) के ट्विटर हैंडल से मामले पर संज्ञान लेने की बात कही गई है। साथ ही पीड़ित को गाजियाबाद पुलिस में शिकायत देने की सलाह भी दी है।
#HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी सांसद रवि किशन फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त, नड्डा नाराज KANPUR : अमेरिका के लोगों को मुर्ख बनाकर ठगने वाले चढे क्राइम ब्रांच के हत्थे UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी पीएम मोदी के भाई बोले : मांगें पूरी होने तक #GST देना बंद कर दें
शुक्रवार को ट्विटर पर की गई शिकायत के मुताबिक, इंजीनियर का कहना है कि उनकी बेटी को अलग-अलग नंबरों से फोन करके परेशान किया जा रहा है। परेशान करने वाला व्यक्ति कोई आम आदमी नहीं, बल्कि यूपी पुलिस का एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर है।
नंबर ब्लॉक करते ही आईपीएस अधिकारी द्वारा नए नंबर से कॉल करके बेटी को परेशान किया जाता है। पीड़ित ने शुक्रवार शाम को ट्विटर और मुख्यमंत्री, डीजीपी ऑफिस, यूपी पुलिस, आईपीएस एसोसिएशन आदि को टैग करते हुए इस संबंध में शिकायत की है।
#KANPURNEWS : महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला #SAWAN : जानिए, भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेल पत्र और चढ़ाने के नियम KANPUR : सीएमओ के दावे फेल, 22 कोरोना पॉजिटिव से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप #KANPUR : ‘सरकार’ पर ?, मेडिकल कॉलेज की डॉ. नेहा अग्रवाल निलंबित
तीन साल से चल रहा आरोप का दौर
पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति के ट्विटर हैंडल से यह शिकायत की गई है, उसकी जांच पड़ताल करने पर यह सामने आया कि पिछले तीन सालों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। मार्च 2019 में इसी आईपीएस अधिकारी पर पैसों की मांग करने का आरोप लगाया गया। दूसरे मामले में गाजियाबाद पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप मढ़े गए और अब तीसरे मामले में बेटी को रात में फोन करके परेशान करने का आरोप लगाया गया है।
1997 बैच का है अफसर
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के ट्वीट के मुताबिक, उनकी बेटी को परेशान करने वाला आईपीएस अधिकारी 1997 बैच का है। उनकी बेटी को अधिकारी क्यों परेशान कर रहा है, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। उन्होंने आईजी रैंक के इस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
#SAWAN : भगवान शिव के 108 स्वरूपों का करें स्मरण, पूरी होगी हर मनोकामना
#UTTARPRADESHNEWS : भीषण सड़क हादसा, 18 की मौत
आंगनबाड़ी केंद्रों ने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया- CM YOGI