कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर। सीबीएसई बोर्ड की इंटर परीक्षा में कम नंबर आने पर कल्याणपुर बैरी स्थित मंटोरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्कूल गेट पर जमकर हंगामा काटा जिनमें छात्राएं भी शामिल रहीं।
#SAWAN : जानिए, भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेल पत्र और चढ़ाने के नियम KANPUR : सीएमओ के दावे फेल, 22 कोरोना पॉजिटिव से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप #KANPUR : ‘सरकार’ पर ?, मेडिकल कॉलेज की डॉ. नेहा अग्रवाल निलंबित KANPUR : फर्जी जमानतदार और जमानत के कागज तैयार करने वाला गैंग क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा
छात्रों का आरोप है कि स्कूल में टीचरों से ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों को प्रैक्टिकल में भरपूर नंबर दिए गए हैं। वही अन्य छात्रों को हाईस्कूल,11वीं और इंटर की परीक्षाओं में सीबीएसई बोर्ड की ओर से जो कटेरिया बनाया गया है, उसमें स्कूल की ओर से उन्हें ही कम नंबर कम दिए गए हैं। जबकि स्कूल के टीचरों से ट्यूशन पढ़ रहे छात्रों को अधिक नंबर क्यों दिए गए। इस पक्षपात से छात्र हतोत्साहित हैं।
UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी पीएम मोदी के भाई बोले : मांगें पूरी होने तक #GST देना बंद कर दें #IAS जितेंद्र यादव फरीदाबाद डीसी नियुक्त
उनका कहना है कि आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में उनका फॉर्म भरना नामुमकिन हो गया है। उनका भविष्य स्कूल प्रशासन ने खराब कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्र घंटों स्कूल के बाहर प्रिंसिपल से मिलने के लिए अड़े रहे। प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों ने रोड जाम कर दी। जिससे यातायात बाधित होने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराई।
#HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी सांसद रवि किशन फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त, नड्डा नाराज KANPUR : अमेरिका के लोगों को मुर्ख बनाकर ठगने वाले चढे क्राइम ब्रांच के हत्थे #SAWAN : जानिए, भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेल पत्र और चढ़ाने के नियम KANPUR : सीएमओ के दावे फेल, 22 कोरोना पॉजिटिव से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप #KANPUR : ‘सरकार’ पर ?, मेडिकल कॉलेज की डॉ. नेहा अग्रवाल निलंबित KANPURNEWS : शराब तस्करी का एक नया तरीका आया सामने, पुलिस भी हैरान
छात्रों के घंटों हंगामा करने करने के बाद प्रधानाध्यापिका रितु बाजपेई बाहर आई और छात्रों की समस्याओं को सुना। छात्रों की लिखित शिकायतों को लेकर प्रिंसिपल ने छात्रों को कमेटी बनाकर जांच करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों में सचिन यादव, अनुभव दुबे, अभी यादव, दीपक यादव, अभिषेक यादव सहित तमाम छात्र शामिल रहे।