ARTI PANDEY
अंबेडकरनगर में बीजेपी (BJP) नगर पालिका अकबरपुर (Akbarpur) की अध्यक्ष (चेयरमैन) सरिता गुप्ता ने ईओ को बंधक बना लिया। बैठक के दौरान ईओ पर काम न करने और किए गए कामों का भुगतान न करने को लेकर तकरार हो गई। चेयरमैन और सभासदों ने ईओ को उनके ही कमरे में बंधक बना लिया। मामले की सूचना पर एसडीएम और सीओ पुलिस (POLICE) फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वे काफी देर तक चेयरमैन को मनाते रहे। बाद में आश्वासन मिलने पर चेयरमैन मानीं। करीब 3 घंटे बाद अफसर ईओ को बंधकर मुक्त कराकर थाने ले गए।
#KANPUR : डीजीपी मुकुल गोयल ने किया पुलिस हॉस्पिटल का उद्घाटन यूपी में बाबा और 40 चोरों की सरकार : संजय सिंह ऑक्सीजन से हुई मौत, केंद्र ने नहीं मांगी कोई रिपोर्ट : मनीष सिसोदिया
अपनी ही सरकार में इसलिए धरने पर बैठीं चेयरमैन
ईओ पर वेतन भुगतान न करने और कार्यों में मनमानी का आरोप लगाकर सरिता गुप्ता व सभासदों ने ईओ बीना सिंह को बंधक बना लिया। बीजेपी पार्टी से जुड़ीं नगर पालिका अध्यक्ष के अपनी ही सरकार में धरने पर बैठते ही नगर पालिका में अफरा-तफरी मच गई। चेयरमैन ने ईओ पर प्रोटोकाल का उल्लंघन करने समेत अन्य कई गम्भीर आरोप लगाया है।
BREAKING : पुर्वांचल से बडी खबर, क्या #भाजपा को तिवारी हाता से मिल गई ब्राह्मण ‘प्रेम’ की काट? मुकुल गोयल को DGP बनाए जाने को HIGHCOURT में चुनौती HIGHCOURT : पंद्रह वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं #SUPREMECOURT ने चुनाव में अपराधीकरण पर दिया अहम फैसला
यह कहना है चेयरमैन सरिता गुप्ता का
नगर पालिका में कार्यरत शौचालय कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिल सका है। अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह द्वारा वेतन भुगतान में टाल मटोल किया जाता है। जब वह इस मुद्दे पर बात करने के लिए ईओ के पास गईं तो उन्होंने कोई जवाब दिया और दरवाजा बंद कर लिया। ईओ की इसी कार्यप्रणाली से नाराज होकर वह धरने पर बैठीं हैं।
GORAKHPUR : हत्या पर ब्राह्मण और दलित नेता राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे
BREAKING : उत्तर प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, कई और पाबंदियां हटीं
शराब के शौकीनों को हाई कोर्ट से झटका, नहीं मिल सकेगी यह सुविधा
यह कहना है ईओ बीना सिंह का
कर्मचारियों के पेमेंट के लिए चेयरमैन आईं थीं। मैंने पत्रावली देख लूं। तीन साल से कर्मचारी काम कर रहे हैं। उनको किस आधार पर तीन हजार दिए जा रहे हैं जबकि कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर रखना है, वो मुझ पर फर्जी पेमेंट करने का दबाव बना रही हैं।