HEALTH: बारिश के मौसम में गंदगी मच्छर और कीड़ों से बीमारियां फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इस मौसम में वाइरल फीवर, डायरिया, मलेरिया, चिकनगुनिया, पीलिया, डेंगू और स्किन प्रॉब्लम जैसी कई बीमारियां लोगों को परेशान करती हैं। इस मौसम में किसी को वायरस परेशान करता है तो किसी को बॉडी में एलर्जी (Allergies) और सूजन की समस्या रहती है। इस मौसम में अगर आप अपनी डाइट में कुछ चीज़ों को शामिल कर लें तो आप मॉनसून से होने वाली बीमारियों से महफूज रह सकते हैं।
आइए जानते हैं मॉनसून से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए कौन-कौन से देसी नुस्खें असरदार हैं।
#KANPUR : डीजीपी मुकुल गोयल ने किया पुलिस हॉस्पिटल का उद्घाटन यूपी में बाबा और 40 चोरों की सरकार : संजय सिंह ऑक्सीजन से हुई मौत, केंद्र ने नहीं मांगी कोई रिपोर्ट : मनीष सिसोदिया अंबेडकरनगर : अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने ईओ को बंधक बनाया
मानसून के लिए देसी इलाज
मुलेठी
इस मौसम में जुकाम और गले की सर्दी से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। इस परेशानी से निजात दिलाने में मुलेठी बेहद असरदार है। मुलेठी का इस्तेमाल आप पीस कर पाउडर के रूप में भी कर सकते हैं या फिर इसे पानी में उबाल कर भी कर सकते हैं। मुलेठी इम्यूनिटी बूस्ट करेगी, साथ ही मौसमी बीमारियों से निजात भी दिलाएगी।
BREAKING : पुर्वांचल से बडी खबर, क्या #भाजपा को तिवारी हाता से मिल गई ब्राह्मण ‘प्रेम’ की काट? मुकुल गोयल को DGP बनाए जाने को HIGHCOURT में चुनौती HIGHCOURT : पंद्रह वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं #SUPREMECOURT ने चुनाव में अपराधीकरण पर दिया अहम फैसला
हल्दी
हल्दी में करक्यूमिन मौजूद होता है जो एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है। इस मौसम में हल्दी का सेवन इम्यूनिटी बूस्ट करता है साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव करता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन को सबसे एक्टिव सामग्री के तौर पर जाना जाता है। ये सूजन रोधी होता है जो इस मौसम में बॉडी को अंदर से हेल्दी रखता है। आप हल्दी का सेवन दूध में डाल कर कर सकती है।
GORAKHPUR : हत्या पर ब्राह्मण और दलित नेता राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे
BREAKING : उत्तर प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, कई और पाबंदियां हटीं
शराब के शौकीनों को हाई कोर्ट से झटका, नहीं मिल सकेगी यह सुविधा
लहसुन
औषधीय गुणों से भरपूर लहसुन ना सिर्फ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता, बल्कि दिल की सेहत का भी ख्याल रखता है। लहसुन सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। लहसुन सूजन रोधी, वायरल रोधी, फंगल रोधी और प्रोटोजोअल रोधी होता है। इसका सेवन करने से मॉनसून में होने वाली बीमारियों जैसे जुकाम और खांसी से बचा जा सकता है। लहसुन में एलीसिन एक्टिव कंपाउंड होता है जो बलगम से निजात दिलाता है। लहसुन का सेवन आप खाने में कर सकते है।