RAHUL PANDEY
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh)
ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुए जल शक्ति मिशन में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने इस बाबत पीएम, सीएम, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और सीबीआई निदेशक को चिट्ठी भेजी है। शनिवार को जारी एक बयान में संजय सिंह ने विस्तार से इसकी जानकारी दी।
BREAKING : पुर्वांचल से बडी खबर, क्या #भाजपा को तिवारी हाता से मिल गई ब्राह्मण ‘प्रेम’ की काट? मुकुल गोयल को DGP बनाए जाने को HIGHCOURT में चुनौती HIGHCOURT : पंद्रह वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं #SUPREMECOURT ने चुनाव में अपराधीकरण पर दिया अहम फैसला #KANPURNEWS : बीडीएस ने पटाखों से भरी बोरियों और नाइट्रोजन बारुद को किया नष्ट
उन्होंने कहा कि शिकायती पत्र के जरिये योगी सरकार (Yogi Sarkar) में प्रदेश में जल जीवन मिशन के नाम पर 30 से 35 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार की जानकारी प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर सीबीआई के निदेशक को भेजी है। इसमें बताया है किहर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने की एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता आलोक कुमार ने मिलजुलकर कर सरकारी धन की बंदरबांट करने की साजिश रची और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी दागी कंपनी रश्मि मेटलिक्स को तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए ठेका दे दिया गया। कई इंपैनल्ड ख्याति प्राप्त कंपनियों के बावजूद आरोपों से घिरी रश्मि मेटलिक्स से पाइपलाइन लेने के लिए पत्र लिखा गया। संजय सिंह ने एसडीएम झांसी की रिपोर्ट सहित कई साक्ष्य पेश करते हुए इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है।
संजय सिंह ने कहा कि यूपी में जलापूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने 1,20,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई तो योगी सरकार ने एक नए घोटाले की योजना बना ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जल जीवन मिशन में 30 से 35 हजार करोड़ का घोटाला करने काम कर रही हैैै। भ्रष्टाचार का यह पूरा खेल आदित्यनाथ के सबसे करीबी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंंह की देखरेख में खेला जा रहा है। प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर आलोक कुमार सिन्हा जैसेे अफसर इसमें शामिल हैंं। यह भ्रष्टाचार हो कैसे रहा है, इसकी बिंंदुवार जानकारी देते हुए संजय सिंह ने शिकायती पत्र में बताया कि रश्मि मेटलिक्स नाम की एक कंपनी को हजारों करोड़ पाइप सप्लाई का ठेका दिया गया है, उस कंपनी को ओड़िशा, मप्र, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़़, जम्मू कश्मीर आदि कई राज्यों की सरकारों ने घटिया पाइप और भ्रष्टाचार के कारण ब्लैकलिस्टेड किया जा चुुुुका है, और तो और सेना ने भी घटिया पाइप के कारण इस कंपनी को रिजेक्ट किया।
#KANPUR : डीजीपी मुकुल गोयल ने किया पुलिस हॉस्पिटल का उद्घाटन यूपी में बाबा और 40 चोरों की सरकार : संजय सिंह ऑक्सीजन से हुई मौत, केंद्र ने नहीं मांगी कोई रिपोर्ट : मनीष सिसोदिया अंबेडकरनगर : अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने ईओ को बंधक बनाया #HEALTH : मॉनसून में होने वाली बीमारियों से बचाती हैं ये चीज़ें
कई अफसरों ने बताया कंपनी की पाइप को घटिया, फिर भी दिया ठेका
संजय सिंह ने शिकायती पत्र में कई अफसरों की नकारात्मक रिपोर्ट के बाद भी दागी कंपनी को ठेका देने का आरोप लगाया है। उन्होंने जल जीवन मिशन के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर अखंड प्रताप सिंह द्वारा झांसी के एडीएम को कंपनी के पाइप की गुणवत्ता जांचने के आदेश और 28 जून को एडीएम झांसी द्वारा रश्मि मेटलिक्स के पाइप को घटिया बताते हुए इन्हें इस्तेमाल न करने की रिपोर्ट देने का जिक्र भी अपने शिकायती पत्र में किया है। मिशन के यूनिट क्वार्डिनेटर जीपी शुक्ला, परियोजना प्रबंधक महेश कुमार सहित विभिन्न एजेंसियों सहित पूर्व चीफ इंजीनियर आईके श्रीवास्तव कीी कंपनी के खिलाफ नकारात्मक रिपोर्ट हवाला भी इसमेें दिया गया है । शिकायती पत्र में सेंट्रल इकोनामिक्स इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस कंपनी के बारे में रिपोर्ट का जिक्र करते हुए हजारों करोड़ कि भ्रष्टाचार पर संजय सिंह ने सवाल उठाया है।
GORAKHPUR : हत्या पर ब्राह्मण और दलित नेता राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे BREAKING : उत्तर प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, कई और पाबंदियां हटीं शराब के शौकीनों को हाई कोर्ट से झटका, नहीं मिल सकेगी यह सुविधा #HEALTH : हड्डियों को मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें…
जल निगम पंद्रह सौ जो काम करा रहा वही काम 2100 में हाेे रहा
सिंंह ने शिकायती पत्र में कहा कि जो काम जल निगम पंद्रह सौ एक में कराता है, वही काम जल जीवन मिशन के तहत दो हजार एक सौ रुपये में हो रहा है। इनसे साफ है कि जल जीवन मिशन के नाम पर 35, 40, 45 परसेंट रेट बढ़ाकर मनमाने ढ़़ंग से भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है। संजय सिंंह ने परियोजना के थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन पर भी सवाल उठाए। बताया कि जो थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन केरल में लागत के 0.4, चेन्नई मेें 0.15 फीसदी में हुआ, वही यूपी में 1.33 फीसदी रकम खर्च करके कराया गया।
परियोजना लागत मेें केंंद्र के 50 फीसदी अंश के बाद राज्य केे 50 फीसदी अंश मेें 10 फीसदी गांव का अंश भी शामिल है, लेकिन योगी सरकार के मंत्री और अफसरों ने ग्राम पंंचायत को दरकिनार करकेे भारी घोटालेे की योजना बनाकर दागी कंपनी को हजारोंं करोड़ की पाइप सप्लाई का ठेका दे दिया गया।