RAHUL PANDEY
KANPUR: एनएचएआई (NHAI) के परियोजना निदेशक ने मंगलवार को बिठूर थाने में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि विधायक ने परियोजना निदेशक को थप्पड़ मारने पर एक लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया था और घर पर हमला करने की धमकी दी।
#KANPURNEWS : पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर खुद को लगाई फाँसी #KANPURNEWS : खेलदिवस पर क्रीडाभारती करायेगी क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता एनआरएचएम से बड़ा है जल जीवन मिशन का महाघोटाला : संजय सिंह #SONBHADRANEWS : एनटीपीसी रिहंदनगर प्लांट में लगी भीषण आग #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम
अपशब्द कहने और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज
इसका वीडियो उनके फेसबुक पर भी है। पुलिस (P0LICE) ने विधायक पर अपशब्द कहने और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। विधायक अमिताभ ने बिठूर स्थित अपनी फैक्टरी में धरना प्रदर्शन किया था। जीटी रोड चौड़ीकरण में उनकी फैक्टरी भी जद में आ रही है।
आरोप लगाया कि मुआवजा देने में नियमों का पालन नहीं किया गया। प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा था कि एनएचएआई के परियोजना निदेशक उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा था कि परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे को जो भी थप्पड़ मारेगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
अगला हमला प्रशांत दुबे के घर पर होगा
यही नहीं आगे बोला था कि अब अगला हमला प्रशांत दुबे के घर पर होगा। बिठूर इंस्पेक्टर शैलेंद्र यादव ने बताया कि प्रशांत दुबे की तहरीर पर विधायक (MLA) पर केस दर्ज किया गया है। वीडियो आदि वादी ने उपलब्ध कराए हैं। उसके आधार पर जांच की जा रही है।
कैसे शुरू हुआ रक्षाबंधन का पर्व, जानिए पौराणिक कथाएं #UTTARPRADESH : आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गाजियाबाद से हटाए गए अमित पाठक #HEALTH : वायरल फीवर से परेशान हैं तो करेले से करें बुखार का इलाज, जानिए… भद्रा में न बांधे राखी, इस समय रहेगी भद्रा, तीन शुभ योगों में बंधेगा रक्षा सूत्र
वहीं, एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने बताया कि मंधना जीटी रोड पर ध्वस्तीकरण का काम इंजीनियर के न आने से रुक गया है। चौड़ीकरण का काम जारी है।
जारी रहेगी लड़ाई
बिटूर थाने में दर्ज मुकदमे के मामले में विधायक अमिताभ वाजपेयी का कहना है कि बिना नोटिस और मुआवजा के उनकी फैक्टरी की बाउंड्री तोड़ दी गई और सुनी-सुनाई बात पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। यह दमनकारी नीति है। एनएचएआई के किसी शख्स से तो बात की ही नहीं। पीड़ित भी मैं ही हूं और मुकदमा ही मुझ पर दर्ज किया गया। इस दमन को स्वीकार नहीं करेंगे। बेईमान अधिकारियों से लड़ाई लड़ते रहेंगे।
#KANPUR : डीजीपी मुकुल गोयल ने किया पुलिस हॉस्पिटल का उद्घाटन यूपी में बाबा और 40 चोरों की सरकार : संजय सिंह ऑक्सीजन से हुई मौत, केंद्र ने नहीं मांगी कोई रिपोर्ट : मनीष सिसोदिया अंबेडकरनगर : अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने ईओ को बंधक बनाया #HEALTH : मॉनसून में होने वाली बीमारियों से बचाती हैं ये चीज़ें