RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) के चर्चित बिकरू कांड (Bikru case) के मामले में न्यायिक आयोग ने भी शहर में तैनात रहे डीआईजी अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया है। पूर्व में एसआईटी भी इन राजपत्रित अधिकारियों को आरोपियों से मिलीभगत, लापरवाही के आरोपों में दोषी ठहरा चुकी है। इनमें चार अफसरों के खिलाफ वृहद दंड के तहत पीठासीन अधिकारी आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह सुनवाई कर रही हैं। अन्य को लघु दंड के तहत दंडित किया गया। बिकरू कांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था। वहीं लघु दंड के तहत तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी, तत्कालीन एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व सीओ बिल्हौर नंदलाल और पासपोर्ट नोडल अफसर अमित कुमार को दोषी पाया। इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार 3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार? #AJAEKADASHI को करें इस कथा का श्रवण, मिलेगा…
आयोग ने शहर में तैनात रहे डीआईजी अनंत देव, पूर्व एसपी ग्रामीण प्रद्युमभन सिंह, तत्कालीन सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी, तत्कालीन सीओ एलआईयू सूक्ष्म प्रकाश को वृहद दंड के तहत दोषी ठहराया गया है। विभागीय कार्रवाई इन सभी राजपत्रित अफसरों के खिलाफ जारी है।
#KANPUR : लैंडमार्क और स्टेटस क्लब मामला विकास मल्होत्रा नहीं कर पाए मैनेज, 4 पर केस #HEALTH : इम्युनिटी बढ़ाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है… #GANESHCHATURTHI : जानें- तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई
एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर लघु दंड के तहत दोषी पाए गए पुलिस अफसरों को नोटिस भेज चेतावनी दी जा चुकी है। अब देखना है कि क्या आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। क्योंकि तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी वारदात से दो सप्ताह पहले व तत्कालीन एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव की दो दिन पहले ही तैनाती हुई थी। इसलिए उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं की गई।
विज्ञापन में राष्ट्रपति और राज्यपाल की फोटो का इस्तेमाल, अफसर मौन #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे कारोबारी से 45 लाख की लूट में दो पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार
अफसरों के खिलाफ चल रही जांच अंतिम दौर में
लखनऊ (Lucknow) आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह चार अफसरों के खिलाफ जांच कर रही हैं। हाल में पूर्व एसपी ग्रामीण प्रद्युमभन सिंह, तत्कालीन सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी, तत्कालीन सीओ एलआईयू सूक्ष्म प्रकाश ने उनको अपने-अपने बयान दर्ज कराए हैं। सूत्रों के अनुसार इन सभी अफसरों के खिलाफ चल रही जांच अंतिम दौर में है। जांच पूरी होने के बाद ये दोषी अफसर दंडित किए जाएंगे।
मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया : #RAHULGANDHI वायरलेस सेट पर मां की गाली देने वाले डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई #KANPURNEWS : जर्जर मकान ढहा, तीन लोगों की मौत #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम