RAHUL PANDEY
कोविड गाइडलाइन (Covid Guidelines) की धज्जियां उडा रही सिटी बसों के लिए गुरूवार का दिन खराब ही रहा। दिनभर की किरकिरी और किसी ने नहीं कमिश्नर राजशेखर और उनके अधिनस्थों ने की। दरअसल कानपुर में परिवहन निगम की व्यवस्थाएं और सिटी बसों की हालत जानने के लिए कमिश्नर डॉ राजशेखर आम आदमी बनकर बसों में सफर करने निकल पड़े। गुरुवार दोपहर उन्होंने 2 सिटी बसों में यात्री बनकर सफर किया। तेज रफ्तार में दौड रहीं इन बसों को देखकर उन्हें अपनी बुलेट की याद आ गई। उन्होंने वह सब देखा जो आम लोग रोज इन बसों में चढते और उतरते समय झेलते हैं। कमिश्नर ने 14 ड्राइवर और 13 कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से परिवहन विभाग में हड़कंप मचा है। अब कमिश्नर ने 9 सितंबर को परिवहन विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई है।
#KANPUR : लैंडमार्क और स्टेटस क्लब मामला विकास मल्होत्रा नहीं कर पाए मैनेज, 4 पर केस #HEALTH : इम्युनिटी बढ़ाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है… #GANESHCHATURTHI : जानें- तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि #HIGHCOURT : मदरसों को फंडिंग संविधान की धर्म निरपेक्ष भावना के अनुरूप है या नहीं
6 अधिकारियों की टीम बनाई
सिटी बसों में व्यवस्थाओं को जांचने के लिए कमिश्नर ने मंडल स्तर के 6 अधिकारियों की टीम बनाई। सभी ने 12 बसों का सफर किया और हालात की पूरी रिपोर्ट तैयार करके कमिश्नर को दी। इसके बाद कमिश्नर ने 14 ड्राइवर और 13 कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया।
कमिश्नर राजशेखर की प्रिय फिल्मों में अनिल कपूर की नायक भी शामिल हैं। राज शेखर सिटी बसों का हाल जानने के लिए सामान्य यात्री बनकर 2 बसों में घूमे। इस दौरान यात्रियों की तरह उन्होंने टिकट खरीदे। कमिश्नर के चेहरे पर मास्क लगा होने की वजह से उन्हें कोई पहचान नहीं सका। उन्होंने देखा कि बसों के ड्राइवर और कंडक्टर न तो खुद मास्क लगा रहे हैं और न ही यात्रियों को मास्क लगाने की कह रहे हैं। किसी ने भी अपनी निर्धारित वर्दी नहीं पहनी थी। बसों में फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध नहीं था और न ही एलईडी डिस्प्ले बोर्ड काम कर रहा था। बसों का रखरखाव भी बेहद खराब था।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार 3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार? #AJAEKADASHI को करें इस कथा का श्रवण, मिलेगा… बिकरू कांड : IPS अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों दोषी 2024 में समाप्त हो जाएगा मोदी का कार्यकाल, इस TWEET में कितना दम
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं
कमिश्नर ने बताया कि एक मामले में कंडक्टर ने टिकट के लिए एक यात्री से पैसे लिए लेकिन उसे टिकट नहीं जारी किया। बसों में सवार यात्री भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। लापरवाही और खराब रखरखाव के लिए परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के सभी सदस्यों के खिलाफ विभागीय जांच होगी। बसों का रखरखाव और ड्राइवर उपलब्ध कराने वाली निजी एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करके ब्लैक लिस्ट किया जाए। लापरवाही और खराब देखरेख के लिए एआरएम ;सिटी बस सेवाएंद्ध को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया : #RAHULGANDHI वायरलेस सेट पर मां की गाली देने वाले डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई #KANPURNEWS : जर्जर मकान ढहा, तीन लोगों की मौत #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम