RAHUL PANDEY
गोरखपुर (Gorakhpur) में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है। गुरुवार को कौड़ीराम के पास बसानवुर-भरवलिया रिंग बांध कट गया, जिससे दो गांव पानी में डूब गए। गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमी नदी का पानी गया है। इस वजह से यातायात संचालन को प्रशासन ने कराया पूरी तरह से बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार, गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकबैठा पुल के पास लगभग एक फीट से ज्यादा पानी आ गया है, वहीं कसिहार से लेकर बगहावीर बाबा के स्थान तक कई जगह रोड पर पानी आने की सूचना है। फिलहाल प्रशास ने नाका लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन को रोक दिया है। ऐसे में कौड़ीराम चौराहे पर बैरिकेडिंग करके छोटे- बड़े वाहनों को गोरखपुर जाने से पूर्ण रूप से रोका जा रहा है।
बिकरू कांड : IPS अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों दोषी 2024 में समाप्त हो जाएगा मोदी का कार्यकाल, इस TWEET में कितना दम SUPREME COURT : फेक न्यूज पर चिंता, जजों के लिए भी बुरा-भला लिखा जाता, वेब पोर्टल की जवाबदेही पर टिप्पणी
भागने बंधे पर रिसाव से बरही-गोबाडौर मार्ग बंद
नदियों का जलस्तर बढ़ने से फारेन नाला भी उफान पर है। जंगल रसूलपुर नंबर दो के नेकावर टोला दुबौली, हरपुर, लक्ष्मीपुर, रामघाट, बलुघाट्टा, नरेंद्रपर में फारेन नाले के पानी घुस चुका है। लोग मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं। वहीं राप्ती नदी का पानी झंगहा क्षेत्र के सहगौरा भरकछा डुमरैला गांव में घुस गया है। बरही-गोबाडौर मार्ग पर भागने बंधे में कई जगह रिसाव के कारण मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बरही बांध में भी तीन जगह रिसाव शुरू हो गया है। जिससे लोग गांवों को खाली करके सुरक्षित स्थान पर जा रहे है।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार 3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार? #AJAEKADASHI को करें इस कथा का श्रवण, मिलेगा…
रेग्युलेटर से रिसाव, परेशानी बढ़ी
मानीराम-डोमिनगढ़ बंधा पर रोहिन नदी के किनारे रामपुर गांव के पश्चिम बने रेग्युलेटर से बाढ़ का पानी तेजी से उल्टे दिशा में ताल की तरफ जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संबंधित विभाग के जिम्मेदारो को दी, मगर खबर लिखने तक पानी बंद करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। अगर समय रहते बंद नहीं किया गया तो बाढ़ की चपेट में आकर दर्जनों गांव तबाह हो जाएंगे।
#KANPURNEWS : जर्जर मकान ढहा, तीन लोगों की मौत #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम
इलाहीबाग रेग्युलेटर में लगातार रिसाव होने से गोरखपुर शहर भी खतरे में आ गया है। शहर के निचले इलाके में राप्ती नदी का पानी लगने लगा है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए नगर आयुक्त ने इलाहीबाग और डाेमिनगढ़ में रेग्युलेटर एवं पंपिग स्टेशनों का निरीक्षण किया। राप्ती का जलस्तर बढ़ जाने के कारण पंपिंग स्टेशन के पाइप पानी में डूब गए हैं। उन्होंने इलाहीबाग बंधे से डोमिनगंढ़ बंधे तक दोनों ओर सफाई कराने के साथ लगातार पंप चलाने का निर्देश दिया।
मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया : #RAHULGANDHI वायरलेस सेट पर मां की गाली देने वाले डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई
इलाहीबाग में रेग्युलेटर से अब भी हो रहा रिसाव
शहर के कई इलाकों का पानी इलाहीबाग रेग्युलेटर से राप्ती नदी में जाता है। सामान्य दिनों में रेग्युलेटर का फाटक खुला रहता है। राप्ती में जलस्तर बढ़ने के बाद फाटक बंद कर पंपिंग सेट के जरिये पानी की निकासी की जाती है। बीते तीन दिनों से पानी के दबाव के कारण रेग्युलेटर के फाटक के रास्ते राप्ती नदी का पानी धीरे-धीरे रिसकर वापस शहर में आ रहा है। वहां के हालात का जायजा लेने दोपहर एक बजे नगर आयुक्त अविनाश सिंह इलाहीबाग बंधे पर पहुंचे। वहां लगे रेग्युलेटर से हल्का रिसवा हो रहा था। वहां मौजूद लोगों ने नगर आयुक्त से बताया कि अगर रिसाव को रोका नहीं गया तो आसपास के मोहल्लों में पानी भर सकता है।
#HEALTH : इम्युनिटी बढ़ाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है… #GANESHCHATURTHI : जानें- तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि #HIGHCOURT : मदरसों को फंडिंग संविधान की धर्म निरपेक्ष भावना के अनुरूप है या नहीं